Shivpuri News: खबर का असर,अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने लिखा कलेक्टर को पत्र

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले की बिना लाग लपेट की सीधी खबरें प्रकाशित करने वाला शिवपुरी का नंबर 1 न्यूज़ पोर्टल शिवपुरी समाचार डॉट कॉम की खबरों का असर हुआ है। शिवपुरी समाचार में पिछले दिनों जिले के मेडिकल की दुकान और जिले के ड्रग इंस्पेक्टर की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए 2 खबरों का प्रकाशन किया था।

शिवपुरी समाचार डॉट कॉम पर लापता हुए जिले के ड्रग इंस्पेक्टर,शिवपुरी के 2 दुकानदारों के भरोसे छोड़ गए है और शिवपुरी के DI ने उड़ाया डिप्टी CM के आदेश का उपहास,एक्ट ही गलत है शीर्षक से खबरों का प्रकाशन किया था। इन खबरों के बाद जहां स्थानीय प्रशासन आर जिला सीएमएचओ कार्यालय धृतराष्ट्र बना बैठा है लेकिन इन खबरों के बाद अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने इस मामले को लेकर कलेक्टर को पत्र लिखा है।

अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अरविंद सिंह तोमर ने जिला कलेक्टर को एक पत्र मे लिखा है कि शिवपुरी जिले में में फार्मेसी एक्ट-1948 का  उल्लंघन किया जा रहा है। इस पत्र के माध्यम से लिखा गया है।  कि विगत कई दिनों शिवपुरी की मीडिया के द्वारा फार्मास्टि द्वारा संगठन को जानकारी प्राप्त हो रही है कि जिले की दवा दुकानों में फार्मास्टि के उपस्थिति के बिना दवा विक्रय किया जा रहा है और ड्रग इंस्पेक्टर उदासीन रवैया अपनाए हुए है।

जबकि दवा दुकान में बिना फार्मास्टि के दवा बिक्री नहीं की जा सकती ऐसा पाये जाने पर पी.सी.आई. म.प्र. ने 2 लाख रुपये जुर्माना या 3 माह की जेल निर्धारित किया है। अतः आपसे आग्रह है कि जिले में फार्मेसी एक्ट-1948 का पालन सुनिश्चित करायें। उम्मीद है कि आप पत्र में तत्परता दिखाते हुए उचित कदम उठायेगें।