SHIVPURI NEWS - फोरलेन पर फटा लोडिंग का टायर, बदरवास के युवक की मौके पर मौत

Bhopal Samachar

कोलारस। शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र में बुधवार को एक मिनी लोडिंग वाहन हादसे का शिकार हो गया। गांधी पेट्रोल पंप के पास वाहन का टायर अचानक फट गया, जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में बदरवास निवासी रवि राठौर की मौके पर ही मौत हो गई।

वाहन में फल-फ्रूट भरे हुए थे और इसे रवि राठौर अपने साथी कल्ला रजक व दो अन्य लोगों के साथ बदरवास ले जा रहे थे। ये सभी फल बेचने का काम करते हैं। हादसे के समय वाहन का टायर फटने से संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी पलट गई।

प्रत्यक्षदर्शी कल्ला रजक ने बताया कि दुर्घटना के बाद वाहन चालक मौके से भाग गया। हादसे में रवि राठौर गाड़ी के नीचे दब गए। सूचना मिलने पर कोलारस थाना प्रभारी रवि चौहान पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने वाहन को सीधा कर रवि राठौर को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और वाहन चालक की तलाश जारी है।