SHIVPURI NEWS - खनियाधाना की ग्राम पंचायत बधारी में सरपंच के विरूद्ध जांच समिति गठित

Bhopal Samachar

शिवपुरी। जनपद पंचायत खनियाधाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बधारी की सरपंच श्रीमती रामप्यारी बाई गुर्जर के विरुद्ध ग्राम वासियों से हितग्राही मूलक योजनाओं के क्रियान्वयन में उदासीनता एवं शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने संबंधी शिकायत प्राप्त हुई है। प्राप्त शिकायत एवं वीडियो में सरपंच के परिजनों द्वारा शासकीय कर्मचारियों को कार्य करने से रोकने एवं अनुचित दबाव डालने की जानकारी सामने आई है।

उक्त प्रकरण पर सरपंच श्रीमती रामप्यारी बाई गुर्जर को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया, जिसका जवाब उनके द्वारा प्रस्तुत किया गया है। शिकायत की पुष्टि हेतु तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की गई है, जिसमें श्रीमती पूनम माडरे, जिला सूचना अधिकारी, जिला सूचना केंद्र शिवपुरी, श्री सुरेन्द्र गुप्ता, उपयंत्री (प्रभारी सहायक यंत्री) जनपद पंचायत खनियाधाना एवं श्री नन्द किशोर शर्मा, सहायक परियोजना अधिकारी, जिला पंचायत शिवपुरी को शामिल किया गया है।

जांच समिति मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 40 के अंतर्गत विस्तृत जांच कर सात दिवस के भीतर प्रतिवेदन मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत शिवपुरी को प्रस्तुत करेगी।