SHIVPURI NEWS - रेडिऐंन्ट में निर्माण के भगवान विश्वकर्मा जयंती पर भव्य आयोजन

Bhopal Samachar

शिवपुरी। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में निर्माण के भगवान विश्वकर्मा की जयंती धूमधाम से मनाई जाती है। रेडिऐन्ट एवं न्यू रेडिऐन्ट आईटीआई, कॉलेज में अपनी स्थापना वर्ष 2000 से ही उक्त समारोह को भव्यता के साथ मनाया जाता रहा है।
 
पंडित बलराम शर्मा,वेदप्रकाश यादव,राहुल शर्मा,शीलू कोली एवं मनीष धाकड़ ने भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। तत्पश्चात् मशीनरी की पूजा छात्र-छात्राओं द्वारा की गई।

इस अवसर पर कॉर्डिनेटर अखलाक खान ने छात्रों को शुभकामनाएं दी व कहा हमें ऐसी तकनीकि विकसित करना चाहिए जो बदहाली से उभार कर खुशहाल जीवन  की ओर ले जाए। छात्रा पलक वर्मा ने विश्वकर्मा जी को निर्माण का भगवान बताया।

फ्रेशर पार्टी का हुआ आयोजन
2025-26 में नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं का रेडिऐन्ट कॉलेज व आई.टी.आई में परम्परागत तरीके से स्वागत किया गया। छात्र-छात्राओं ने भी आकर्षक गीत,नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र सपना राठौर,स्नेहा धाकड़,संस्कृति शर्मा,दामिनी,मोहिनी राजपूत को पुरूस्कृत किया गया। मिस्टर प्रेशर अभिनव मांझी व मिस प्रेशर का ताज सानिया काजी को मिला। इन विजेताओं को डायरेक्टर डाँ. खुशी खान व शाहिद खान ने पुरूस्कार प्रदान किए।

ओरिएंटेशन का हुआ आयोजन

नवागत छात्रों को रेडिएन्ट आईटीआई, कॉलेज व दून स्कूल के बारे में अवगत कराया गया। डायरेक्टर शाहिद खान ने छात्रों को संबोधित करते हुए रेडिएन्ट के सफलता के सफर में हमसफर रहे छात्रों एवं अभिभावकों को धन्यवाद दिया। आपने तीन डी डिसिप्लिन,डेडीकेशन और डिटरमिनेशन को सफलता का मंत्र बताते हुए विद्यार्थियों को आगामी सत्र में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया।

रेडिएन्ट ग्रुप की डायरेक्टर डाँ. खुशी खान ने छात्रों को विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं दी व कहा आप संस्थान के नियमों का पालन करते हुए लक्ष्य निर्धारित तक अध्ययन करें।
अंत में सुरुचि भोज के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।