SHIVPURI NEWS - रेलवे स्टेशन पर,एस्केलेटर, लिफ्ट, सेकंड क्लास का वेटिंग हॉल सहित नई ट्रेनों की सौगात

Bhopal Samachar

शिवुपरी। शिवपुरी रेलवे स्टेशन का अमृत भारत योजना के तहत सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है। इस कार्य को इसी साल दिसंबर तक समाप्त होने की संभावना हैं। इसके अतिरिक्त शिवपुरी के निवासियों के लिए नई ट्रेनें भी मिल सकती है। अभी वर्तमान में शिवपुरी स्टेशन पर 16 ट्रेन रूकती है जिनमे से 8 ट्रेन विकली है।

शिवपुरी शहर के रेलवे स्टेशन को अमृत भारत योजना के तहत शामिल किया गया था और अब इस योजना के तहत 20 करोड़ की लागत लगातार शिवपुरी के रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण का काम वर्तमान में चल रहा है। अमृत भारत योजना के तहत शिवपुरी के रेलवे स्टेशन पर  यात्रियों के लिए लिफ्ट, एस्केलेटर एवं सेकंड क्लास बेटिंग हॉल तैयार किया जा रहा है। ताकि उन्हें कोई परेशानी न हो।

इस योजना के तहत होने वाले लगभग सभी कार्य पूरे हो चुके है। अनुमान है कि साल के अंत तक का उद्घाटन किया जाएगा। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए पार्क, शौचालय वेटिंग रूम, बीआईपी सम प्लेटफार्म एक पर टाइल्स एवं सेल्फी पॉइंट आदि कराया जाता है। इसके अलावा सर्कुलेटिंग एरिया भी बनाया जा रहा है।

रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए एक एस्केलेटर बनाया जा रहा है, ताकि बुजुर्ग यात्रियों को सीढी से चढना ना पड़े। इसके अलावा एक प्लेटफार्म से दूसरे पोट फार्म तक भारी सामान ले जाने के लिए एक लिफ्ट भी बनाई जा रही है। प्लेटफार्म एक पर रिटायरिंग रूम के दो कमरे बनाए जा रहे है। बच्चो को स्तनपान कराने एवं महिलाओं के लिए एक एसी रूम बनाया जा रहा है। स्टेशन पर बाहर की तरफ एक पार्सल रूम भी बनकर तैयार हो रहा है। इसके साथ ही वीआईपी वेटिंग रूम एवं सेकेंड क्लास वेटिंग हॉल का निर्माण किया जा रहा है।

स्टेशन पर दुकान बढ़ाने का प्लान
सौंदर्यीकरण के साथ-साथ स्टेशन पर तीन बड़ी दुकानें भी बनाई जा रहीं है। जिनका संचालन आईआरसीटीसी इस किया जाने का प्लान है। वर्तमान में रेलवे स्टेशन पर एक यो छोटी दुकानें संचालित हो रही है। जिनमें यात्रियों को पर्याप्त खाद्य सामग्री नहीं मिल पा रही है। नई दुकानों के संवलन से यात्रियों को तरफ तरफ की खाद्य सामग्री उपलब्ध से सकेगी।

16 ट्रेनों का है स्टॉपेज
शिवपुरी को गुना एवं ग्वालियर से जोड़ने के लिए वर्तमान में 16 ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इसमें लगभग 8 ट्रेन साप्ताहिक है। वहीं आने वाले दिनों में एक से दो ट्रेनों का मंत्रालय और शुरू हो सकता है। जिले के कुछ जनप्रतिनिधियों ने इसकी मांग केंद्रीय मंत्री सिंधिया से की हैं।

साल के अंत तक पूरा होगा कार्य
अमृत भारत योजना के तहत रेलवे स्टेशन को सौंदर्गीकरण किया जा रहा है। साल के अंत में दिसंबर माह तक काम पूरा हो जाएगा। नए साल से यात्रियों के लिए सभी मूलभूत सुविधाओं का संचालन शुरू कराया जाएगा। अब कार्यों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। कुछ नई लोकल ट्रेनों का संचालन रेल मंत्रालय के निर्णय का विषय है, हो सकता है आगामी दिनों में शिवपुरी को कुछ नई ट्रेनें मिल सकती हैं।
आरएस मीणा, प्रबंधन रेलवे स्टेशन शिवपुरी