SHIVPURI NEWS - सतनवाड़ा-नरवर रोड पर आधी रात सडक पर शिकार के लिए आया तेंदुआ

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले का सतनवाड़ा-नरवर मार्ग माधव टाइगर रिजर्व के घने जंगलों से होकर गुजरती है, जहां अब तेंदुए का दिखना आम बात हो गई है। इस रास्ते से सफर करने वाले लोग हमेशा सतर्क रहते हैं कि कहीं अचानक कोई तेंदुआ सामने न आ जाए। गुरुवार रात एक तेंदुआ इस सड़क पर दिखाई दिया।

जानकारी के अनुसार शिवपुरी के फोटोग्राफर नीरन वाम्मया अपने साथी कार्तिक कुशवाह के साथ मगरौनी में आयोजित एक समारोह से लौट रहे थे। जैसे ही उनकी कार अटल सागर बांध (मड़ीखेड़ा) के आगे सड़क पर बने अंडरपास ब्रिज के पास पहुंची, उन्हें एक तेंदुआ सड़क पर नजर आया।

तेंदुआ एक गाय का शिकार करने की कोशिश में था, लेकिन कार की हेडलाइट पड़ते ही वह ब्रिज से नीचे उतरकर किनारे की बाउंड्री की ओर चला गया। नीरज इस पूरी घटना को अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया। बता दें कि, जंगल से गुजरने वाला यह मार्ग दिन में तो अपेक्षाकृत सुरक्षित माना जाता है, लेकिन रात के समय यहां सफर करना अब जोखिम भरा होता जा रहा है। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है।