SHIVPURI NEWS - युवाओं के लिए नौकरी,देश के हर कोने से आ रही है कंपनी

Bhopal Samachar

शिवपुरी। मध्य प्रदेश शासन के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग द्वारा प्रत्येक माह निर्धारित दिवस पर युवा संगम कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इसी क्रम में जिले में 25 सितम्बर को प्रातः 11 बजे से गांधी पार्क गल्ला मंडी के पास स्थित कम्युनिटी हॉल में युवा संगम कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

इस कार्यक्रम का आयोजन सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग, उच्च शिक्षा विभाग एवं राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के संयुक्त समन्वय से किया जाएगा। इसमें रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप के अवसर एक ही मंच पर उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे आकांक्षी युवाओं को लाभान्वित किया जा सके।

कार्यक्रम में प्रदेश की विभिन्न निजी क्षेत्र की कंपनियां जैसे रिलेबल फर्स्ट एडकॉन प्रा. लि.अहमदाबाद गुजरात, एलाइड रिसोर्स मैनेजमेंट सर्विसेज इंडिया प्रा.लि.पुणे, इंदौर, एकार्ट लॉजिस्टिक इंदौर, शिव शक्ति एग्रीटेक लि.भोपाल, ग्रानुअल ऑर्गेनिक एग्रीकल्चर प्रा.लि. सागर, YS HR सोल्यूशन अहमदाबाद, नौकरी फाईडोटकोम ग्वालियर, फ्रीडम एमप्लॉयबिटी अकेडमी शिवपुरी, IFFD मैन्युफैक्चरिंग प्रो. शिवपुरी, ईगल सिक्योरिटी सर्विस शिवपुरी, आयशर एकेडमी शिवपुरी, गिर्राज ऑल सप्लायर्स शिवपुरी टीमलेश सर्विस फरीदाबाद, गुरुग्राम, चेकमेट सिक्योरिटी सर्विस गुजरात, बी.टी.सी.एग्रो इंडस्ट्रीज सहादाबाद गुजरात आदि शामिल होंगी।

इन कंपनियों द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। कार्यक्रम में 8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक एवं आई.टी.आई. पास, 18 से 35 वर्ष की आयु वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियाँ भाग ले सकते हैं।

Virus-free.www.avast.com