शिवपुरी। शिवपुरी जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर आज एक युवती शिकायत लेकर पहुंची कि मैं अपनी मां के साथ एटीएम से पैसे निकालने के लिए गई हुई थी तभी एटीएम के अंदर एक युवक पहले से ही खड़ा हुआ था, वहीं जब मैंने एटीएम से 5 हजार रुपये निकाले उसके बाद दूसरी बार मैंने स्टेटमेंट चेक करने के लिए मशीन में अपना एटीएम लगाया तो एटीएम नीचे गिर गया।
वहीं नीचे गिरे एटीएम को वहां मौजूद व्यक्ति ने मुझे उठाकर दिया। जिसके बाद मैं वहां से चली गई जब मैंने घर आकर देखा तो पैसे कटने का मैसेज आया तथा उसके बाद मैंने एटीएम में पैसे चेक करने के लिए पहुंची तो एटीएम अनबैलेट बता रहा था इस प्रकार मेरी मां के एटीएम से 35 हजार रुपये निकाले गये।
जानकारी के अनुसार नेहा भट्ट पुत्र नाथूराम भट निवासी शिव कॉलोनी कलेक्टर कोटी के पास शिवपुरी ने बताया कि बीते रविवार की शाम 5:30 बजे मेरे मां सुधा भट्ट के ए.टी.एम. से गुरुद्वारा चौक स्थित एस.बी.आई. के. ए.टी.एम. से पैसे निकालने गई थी तो एटीएम के अन्दर एक व्यक्ति खड़ा हुआ था जो कि सफेद सट पहने हुआ था।
नीचे गिरा एटीएम-युवक ने बदला
मैंने एटीएम से 5 हजार रुपये निकाले और दूसरी बार मैंने स्टेटमेंट चेक करने के लिए मशीन में अपना ए.टी.एम. लगाया तो मेरा ए.टी.एम. नीचे गिर गया। उस व्यक्ति ने मुझे ए टी एम उठाकर दिया और मैं वहां से सीधा अपने घर आ गयी। जब मैं घर पहुंची तो समय 7:16 मिनट बजकर मेरे मोबाइल पर 10 हजार रुपये निकलने का मैसेज आया और जब में ए.टी.एम. में जाकर चेक किया तो ए.टी.एम. अन बैलेट बता रहा था।
इतनी निकाली राशि
जब मुझे पता चला की यह ए. टी एम सुधा भट्ट का नहीं रमन कुमार का ए.टी.एम. है फिर मैंने बैंक जाकर अपना ए.टी.एम. ब्लॉक कराया जब तक मेरी मां के ए.टी.एम. 35 हजार रुपये निकाल लिये गये।
वहीं नीचे गिरे एटीएम को वहां मौजूद व्यक्ति ने मुझे उठाकर दिया। जिसके बाद मैं वहां से चली गई जब मैंने घर आकर देखा तो पैसे कटने का मैसेज आया तथा उसके बाद मैंने एटीएम में पैसे चेक करने के लिए पहुंची तो एटीएम अनबैलेट बता रहा था इस प्रकार मेरी मां के एटीएम से 35 हजार रुपये निकाले गये।
जानकारी के अनुसार नेहा भट्ट पुत्र नाथूराम भट निवासी शिव कॉलोनी कलेक्टर कोटी के पास शिवपुरी ने बताया कि बीते रविवार की शाम 5:30 बजे मेरे मां सुधा भट्ट के ए.टी.एम. से गुरुद्वारा चौक स्थित एस.बी.आई. के. ए.टी.एम. से पैसे निकालने गई थी तो एटीएम के अन्दर एक व्यक्ति खड़ा हुआ था जो कि सफेद सट पहने हुआ था।
नीचे गिरा एटीएम-युवक ने बदला
मैंने एटीएम से 5 हजार रुपये निकाले और दूसरी बार मैंने स्टेटमेंट चेक करने के लिए मशीन में अपना ए.टी.एम. लगाया तो मेरा ए.टी.एम. नीचे गिर गया। उस व्यक्ति ने मुझे ए टी एम उठाकर दिया और मैं वहां से सीधा अपने घर आ गयी। जब मैं घर पहुंची तो समय 7:16 मिनट बजकर मेरे मोबाइल पर 10 हजार रुपये निकलने का मैसेज आया और जब में ए.टी.एम. में जाकर चेक किया तो ए.टी.एम. अन बैलेट बता रहा था।
इतनी निकाली राशि
जब मुझे पता चला की यह ए. टी एम सुधा भट्ट का नहीं रमन कुमार का ए.टी.एम. है फिर मैंने बैंक जाकर अपना ए.टी.एम. ब्लॉक कराया जब तक मेरी मां के ए.टी.एम. 35 हजार रुपये निकाल लिये गये।