शिवपुरी। किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराने की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में एचयूआरएल कंपनी की यूरिया रैक शिवपुरी रैक प्वाइंट पर पहुंची, जिससे जिले को 703 मीट्रिक टन यूरिया प्राप्त हुआ।
इस रैक से प्राप्त यूरिया का वितरण 25 सितंबर से जिले में सुव्यवस्थित ढंग से सुनिश्चित किया गया है। 7 सहकारी समितियों को 175 मै.टन, 3 डबल लॉक गोदामों को 150 मै.टन, 2 मार्केटिंग सोसायटियों को 125 मै.टन, एम.पी.एग्रो. शिवपुरी को 40 मै.टन तथा निजी थोक उर्वरक विक्रेताओं को 213 मै.टन यूरिया आवंटित किया गया। वितरण व्यवस्था की निगरानी हेतु कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी के आदेशानुसार संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों खतौरा, रन्नौद, भौंती, पोहरी, भटनावर, दिनारा एवं कोलारस को 25–25 मै.टन यूरिया प्रदाय किया गया। इसी प्रकार मार्कफेड करैरा, पोहरी एवं पिछोर को 50–50 मै.टन यूरिया आवंटित हुआ। विपणन सहकारी संस्था नरवर को 75 मै.टन, बैराड़ को 50 मै.टन तथा एम.पी.एग्रो. शिवपुरी को 40 मै.टन यूरिया उपलब्ध कराया गया।
निजी विक्रेताओं के माध्यम से भी किसानों तक यूरिया पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। इसमें पलेैया ब्रदर्स भौंती को 18 मै.टन, बरिहा ट्रेडर्स भौंती को 18 मै.टन, सोना खाद भण्डार सिरसौद को 18 मै.टन, आलोक खाद भण्डार खोड़ को 18 मै.टन, बबलू ट्रेडिंग कंपनी भौंती को 25 मै.टन, दिव्या कृषि सेवा केन्द्र पोहरी को 25 मै.टन, पीताम्बरा कृषि सेवा केन्द्र दिनारा को 25 मै.टन, अवधेश कुमार गुप्ता सिरसौद को 36 मै.टन, अल्का एजेंसी बामौरकला को 25 मै.टन तथा गिर्राज ट्रेडिंग कंपनी शिवपुरी को 5 मै.टन यूरिया आवंटित किया गया है।
इस रैक से प्राप्त यूरिया का वितरण 25 सितंबर से जिले में सुव्यवस्थित ढंग से सुनिश्चित किया गया है। 7 सहकारी समितियों को 175 मै.टन, 3 डबल लॉक गोदामों को 150 मै.टन, 2 मार्केटिंग सोसायटियों को 125 मै.टन, एम.पी.एग्रो. शिवपुरी को 40 मै.टन तथा निजी थोक उर्वरक विक्रेताओं को 213 मै.टन यूरिया आवंटित किया गया। वितरण व्यवस्था की निगरानी हेतु कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी के आदेशानुसार संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों खतौरा, रन्नौद, भौंती, पोहरी, भटनावर, दिनारा एवं कोलारस को 25–25 मै.टन यूरिया प्रदाय किया गया। इसी प्रकार मार्कफेड करैरा, पोहरी एवं पिछोर को 50–50 मै.टन यूरिया आवंटित हुआ। विपणन सहकारी संस्था नरवर को 75 मै.टन, बैराड़ को 50 मै.टन तथा एम.पी.एग्रो. शिवपुरी को 40 मै.टन यूरिया उपलब्ध कराया गया।
निजी विक्रेताओं के माध्यम से भी किसानों तक यूरिया पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। इसमें पलेैया ब्रदर्स भौंती को 18 मै.टन, बरिहा ट्रेडर्स भौंती को 18 मै.टन, सोना खाद भण्डार सिरसौद को 18 मै.टन, आलोक खाद भण्डार खोड़ को 18 मै.टन, बबलू ट्रेडिंग कंपनी भौंती को 25 मै.टन, दिव्या कृषि सेवा केन्द्र पोहरी को 25 मै.टन, पीताम्बरा कृषि सेवा केन्द्र दिनारा को 25 मै.टन, अवधेश कुमार गुप्ता सिरसौद को 36 मै.टन, अल्का एजेंसी बामौरकला को 25 मै.टन तथा गिर्राज ट्रेडिंग कंपनी शिवपुरी को 5 मै.टन यूरिया आवंटित किया गया है।