शिवपुरी में पारंपरिक रूप से लोकगीत गाते हुए ग्वाल समाज ने मनाया भुजरिया पर्व - Shivpuri News

Bhopal Samachar

शिवपुरी। ग्वाल समाज शिवपुरी के द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रक्षाबंधन के बाद पड़ने वाले पड़वा के दिन भुजरिया पर्व को पारंपरिक रूप से मनाया गया। इस अवसर पर ग्वाल समाज लुधावली और ठकुरपुरा में भुजरिया के मौके पर डंडे बजाकर एवं लोकगीत गाते हुए भुजरिया पर्व मनाया गया। इसके साथ ही महिलाओं के द्वारा भी भुजरिया को बीचों-बीच रखते हुए परिक्रमा करते हुए लोकगीत गाए गए।

इस दौरान नव युवा के रूप में ठकुरपुरा युवा ग्वाल समाज सेवा समिति शिवपुरी के द्वारा करीब आधा सैकड़ा युवाओं की टीम ने समाज के वरिष्ठ जनो के मार्गदर्शन में भुजरिया पर्व मनाया। यहां ठकुरपुरा में नव युवा ग्वाल समाज सेवा समिति के द्वारा पूरे ठकुरपुरा में ग्वाल समाज जनों के बीच पहुंचकर डंडे बजाकर लोकगीत गाए गए और सभी समाजजनों ने इन युवाओं का मनोबल बढ़ाया। यहां सभी सैकड़ों युवाओं ने हाथों में पारंपरिक रूप से भुजरिया पर्व को लेकर तैयारियां पूर्व से ही की थी और सभी एक ड्रेस कोड में समाज जनों के बीच पहुंचकर भुजरिया गीत गाते हुए भुजरिया पर्व मनाया।

इस दौरान बड़ों को भुजरिया देकर पैर छूकर आर्शीवाद लिया जबकि छोटों को भुजरिया देकर स्नेह बरसाया। बताना होगा कि युवा ग्वाल समाज सेवा समिति ठकुरपुरा के द्वारा समाज सेवा और धर्म क्षेत्र के कार्यों के लिए युवा टीम का गठन किया गया है जिसमें समाज को एकत्रित कर समाजहित के कार्यों को किया जाएगा और ग्वाल समाज सकल (पंच) शिवपुरी के साथ मिलकर समाज विकास के कार्यों में योगदान दिया जाएगा।