पिछोर। शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभागीय क्षेत्र के तहत आने वाले खोड़ निवासी दो युवक सोमवार के दिन करीब एक बजे अपनी बाइक से भौती बैंक जा रहे थे, तभी पिछोर थाना अंतर्गत पिछोर भौती रोड स्थित जराय आईटीआई के पास चालक ट्रेक्टर तेज रफ़्तार व लापरवाही से चलाकर आया और बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक चालक की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं बाइक सवार के हाथ व चेहरे पर मामूली चोंटे आई हैं। वहीं घायल को उपचार के लिए पिछोर अस्पताल ले जाया गया हैं।
जानकारी के अनुसार बाइक चालक राजेश पुत्र दयाराम वंशकार उम्र 35 वर्ष निवासी खोड़ अपने साथी महेश लोधी के साथ बीते सोमवार को दोपहर 1 बजे अपनी बाइक से भौंती बैंक जा रहे थे तभी जराय आईटीआई के पास एक ट्रेक्टर तेज रफ्तार व लापरवाही से आया और सीधे बाइक चालक में टक्कर मार दी। इस टक्कर से राजेश वंशकार की दर्दनाक मौत हो गई है।
घटना में बाइक सवार साथी महेश लोधी के हाथ व चेहरे में मामूली चोट आई है जिससे वह घायल हुआ जिसका उपचार पिछोर अस्पताल में कराया गया है एक्सीडेंट में पल्सर बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है सूचना पर से तत्काल सम्बंधित पुलिस मौका स्थल पर पहुंची तब तलक ट्रेक्टर समित चालक मौक़े से फरार हो गया जिसकी पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है।
एक्सीडेंट की जानकारी परिजनों को लगते ही वह घटना स्थल पर पहुचें और राजेश की गंभीर हालात देख तुरंत नजदीकी अस्पताल पिछोर लेकर पहुचें ही थे कि राजेश ने दम तोड़ दिया डॉक्टरों ने जांच उपरांत युवक को मृत घोषित करार दिया है फिलहाल पुलिस ने अज्ञात वाहन व चालक पर मामला दर्ज कर ट्रेक्टर वाहन समित चालक की छानवीन शुरू कर दी है तथा मृतक युवक के शव का पिछोर अस्पताल में पीएम कराया और मृतक शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया है इसके बाद परिजन लोग मृतक शव को खोड़ लेकर पहुचे है।
जानकारी के अनुसार बाइक चालक राजेश पुत्र दयाराम वंशकार उम्र 35 वर्ष निवासी खोड़ अपने साथी महेश लोधी के साथ बीते सोमवार को दोपहर 1 बजे अपनी बाइक से भौंती बैंक जा रहे थे तभी जराय आईटीआई के पास एक ट्रेक्टर तेज रफ्तार व लापरवाही से आया और सीधे बाइक चालक में टक्कर मार दी। इस टक्कर से राजेश वंशकार की दर्दनाक मौत हो गई है।
घटना में बाइक सवार साथी महेश लोधी के हाथ व चेहरे में मामूली चोट आई है जिससे वह घायल हुआ जिसका उपचार पिछोर अस्पताल में कराया गया है एक्सीडेंट में पल्सर बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है सूचना पर से तत्काल सम्बंधित पुलिस मौका स्थल पर पहुंची तब तलक ट्रेक्टर समित चालक मौक़े से फरार हो गया जिसकी पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है।
एक्सीडेंट की जानकारी परिजनों को लगते ही वह घटना स्थल पर पहुचें और राजेश की गंभीर हालात देख तुरंत नजदीकी अस्पताल पिछोर लेकर पहुचें ही थे कि राजेश ने दम तोड़ दिया डॉक्टरों ने जांच उपरांत युवक को मृत घोषित करार दिया है फिलहाल पुलिस ने अज्ञात वाहन व चालक पर मामला दर्ज कर ट्रेक्टर वाहन समित चालक की छानवीन शुरू कर दी है तथा मृतक युवक के शव का पिछोर अस्पताल में पीएम कराया और मृतक शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया है इसके बाद परिजन लोग मृतक शव को खोड़ लेकर पहुचे है।