पप्पू सिठेले पोहरी। शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा के भैसरावन पंचायत में विद्युत विभाग की एक गंभीर लापरवाही सामने आई है वही भैसरावन निवासी सूरज धाकड़ पुत्र इंद्रर धाकड़ की 70000 हजार रुपए कीमत के लगभग की भैंस के पेट में 6 महीने का बच्चा भी बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार घटना लगभग रात 11:00 से 12:00 बजे के बीच की बताई जा रही है रात में ट्रांसफार्मर के यहां से गुजर रही भैंस अचानक ट्रांसफार्मर के करंट की चपेट मे आने पर तार से टकरा कर भैस को जोर का झटका लगा कि मौके पर ही झट पटा कर दम तोड दिया करंट इतनी तेजी से फैला हुआ था की उसे बचाने में लोग असमर्थ रहे जब तक केवल को हटाया तब तक भैस की जान जा चुकी थी।
इसमे पूर्व में भी कई बार बिजली विभाग को इस बारे में अवगत कराया गया था पंचायत में रखे हुए ट्रांसफार्मर पर लाइट के तारों का मकड़ी जैसा जाल फैला हुआ हैं इस तरह से बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही देखने को मिली है जिसका नतीजा है कि सूरज धाकड़ को अपनी भैंस सहित पेट के अन्दर बच्चे को खो कर चुकाना पडा समय रहित बिजली विभाग ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो किसी दिन बड़ा हादसा होने का डर लोगों के बीच बना हुआ है फिलहाल इस रास्ते से ग्राम वासियों ने आना-जाना बंद कर दिया है क्योंकि ट्रांसफार्मर मैन रास्ते पर रखा होने के कारण मवेशियों सहित ग्राम वासियों का आना जाना लगा रहता है।
जानकारी के अनुसार घटना लगभग रात 11:00 से 12:00 बजे के बीच की बताई जा रही है रात में ट्रांसफार्मर के यहां से गुजर रही भैंस अचानक ट्रांसफार्मर के करंट की चपेट मे आने पर तार से टकरा कर भैस को जोर का झटका लगा कि मौके पर ही झट पटा कर दम तोड दिया करंट इतनी तेजी से फैला हुआ था की उसे बचाने में लोग असमर्थ रहे जब तक केवल को हटाया तब तक भैस की जान जा चुकी थी।
इसमे पूर्व में भी कई बार बिजली विभाग को इस बारे में अवगत कराया गया था पंचायत में रखे हुए ट्रांसफार्मर पर लाइट के तारों का मकड़ी जैसा जाल फैला हुआ हैं इस तरह से बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही देखने को मिली है जिसका नतीजा है कि सूरज धाकड़ को अपनी भैंस सहित पेट के अन्दर बच्चे को खो कर चुकाना पडा समय रहित बिजली विभाग ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो किसी दिन बड़ा हादसा होने का डर लोगों के बीच बना हुआ है फिलहाल इस रास्ते से ग्राम वासियों ने आना-जाना बंद कर दिया है क्योंकि ट्रांसफार्मर मैन रास्ते पर रखा होने के कारण मवेशियों सहित ग्राम वासियों का आना जाना लगा रहता है।