Shivpuri News- रेडिएंट ITI के रोजगार मेले मे बना रिकॉर्ड, 564 युवाओं को मिले ऑफर लेटर, पढ़िए खबर

Bhopal Samachar

शिवपुरी। अब तक जितने भी जिले में रोजगार मिले आयोजित किए गए हैं इनमें अधिकतम आधा सैकड़ा या एक सैकड़ा से अधिक युवाओं को एक साथ रोजगार कभी नहीं मिला यह पहला अवसर है जब आईटीआई योग्यता हासिल करने वाले युवाओं को एक साथ रोजगार देने के लिए देश की 22 कंपनियां शिवपुरी आयीं। जिन्होंने बेरोजगारों का साक्षात्कार लेकर उन्हें अपनी कंपनियों के बारे में जानकारी दी और मजे की बात यह है कि 564 युवाओं को इसमें अलग-अलग कंपनियों के माध्यम से रोजगार हासिल करने में सफलता हासिल हुई।

आयोजन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि को आसंदी से शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन ने कहा कि अधिकांश युवाओं की लालसा शासकीय नौकरी हासिल करने की होती है लेकिन हर एक को तो शासकीय नौकरी मिल नहीं सकती, ऐसे में युवाओं को निराश नहीं होना चाहिए और उन्हें अपनी योग्यता और कार्य क्षमता के आधार पर रोजगार को चुनना चाहिए इसलिए यह रोजगार मिले आयोजित किए जाते हैं। चूंकि युवा शक्ति देश का भविष्य उज्जवल बना सकती है। इसलिए आप अपनी रूचि अनुसार जॉब का चयन करें।

इसके लिए मध्य प्रदेश एवं भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के माध्यम से संचालित प्रशिक्षण पाकर अपने हुनर को निखार कर रोजगार पा सकते है। रेडिएंट आईटीआई एवं कॉलेज के सिल्वर जुबली अंतर्गत जिला प्रशासन, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के सहयोग से आयोजित मेगा कौशल रोजगार मेले के उद्घाटन अवसर पर विशिष्ट अतिथि भूपेन्द्र रावत अध्यक्ष लघु उद्योग भारती एवं आईटीआई ने कहा जिले में उद्योग लगाने की आवश्यकता है विभिन्न कंपनियों में रोजगार प्राप्त कर युवा अपना व अपने परिवार का नाम रोशन करें।

भविष्य में हम और भी रोजगार अवसर मुहैया कराने का प्रयास करते रहेंगे। युवा संगम आयोजन में लगभग 1000 युवाओं ने भागीदारी की जिसमें से 564 युवाओं को ऑफर लेटर दिया गया एवं अप्रेंटिस के लिए 169 और स्वरोजगार की विभिन्न योजनाओं के लिए 52 युवा लाभान्वित हुए। आयोजन के दौरान कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के रामसेवक बाथम, विकास बंजारे, रेडिएन्ट संचालक शाहिद खान ने प्रतीक चिन्ह, बुके भेंट कर अभिनन्दन किया। संचालन अखलाक खान ने किया। रोजगार पाने वाले युवाओं को रेडिएंट ग्रुप के डायरेक्टर डॉ. खुशी खान, शाहिद खान रामसेवक बाथम, विकास बंजारे एवं कंपनी एचआर ने ऑफर लेटर प्रदान किए।

रोजगार मेले में 22 कंपनियों ने भागीदारी की
मुख्य रूप से रिलायंस रिफाइनरी, टाटा मोटर्स, मारुति,सुजुकी, एचडीएफसी एसबीआई लाइफ, स्पन, एमआरएफ टायर, बीपीएल, फोन पे जैसी कंपनियां शामिल थी। रोजगार मेले में युवाओं को 2 लाख से 8 लाख तक के वार्षिक मानदेय के ऑफर लेटर प्राप्त हुए।

564 युवाओं को रोजगार का नया अवसर मिला
आमतौर पर जो कंपनियां युवाओं को रोजगार देने आती है उनमें या तो युवाओं की भागीदारी नहीं हो पाती या फिर कंपनियां उन्हें ठीक ढंग से रिप्रजेंट नहीं कर पाती। लेकिन गुरुवार को जो रोजगार मेला आयोजित किया गया इसमें जिले भर के हजारों युवाओं ने भागीदारी की इनमें से 564 युवाओं को रोजगार का नया अवसर मिला है। 
शाहिद खान, डायरेक्टर रेडिएंट आईटीआई शिवपुरी