पति ने विवाहिता का बलात्कार किया, पत्नि ने वीडियो शूट कर लिया,गिरफ्तार - Pichhore News

Bhopal Samachar

पिछोर। शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के भौती थाना सीमा में विवाहिता के बलात्कार का मामला समाने आया है। इस घटना मे पीडित विवाहिता का बलात्कार का वीडियो बनाया गया,ओर किसी को बताने पर जान से मारने और वीडियो वायरल करने  की धमकी दी गई। विवाहिता ने भौती थाने मे जाकर घटना का बताया। पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ आरोपियो के विरुद्ध अपराध क्र. 243/25 धारा 64, 351(3), 66(e), 67 (a) का कायम कर आरोपिया की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने इस मामले एक आरोपी केा गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

बीते 31 जुलाई को भौंती थाने में आकर 45 साल की विवाहिता ने बताया कि वह खोड टपरियन गांव की निवासी है ओर 29 जुलाई की शाम वह खेत पर बकरी चरा रही थी।
पास के खेत मे करन सिंह परिहार व उसकी पत्नि कविता परिहार खेत पर गुडाई निदाई का काम कर रहे थे।

उसी समय करन सिंह परिहार आया ओर मेरा जबरिया हाथ पकड खेत पर बने कमरे में ले गया और मेरा बलात्कार कर दिया,उसकी पत्नि ने कविता परिहार ने मेरा वीडियो बना लिया। मुझे धमकाया कि अगर किसी को बताया तो जान से मार देंगे,ओर यह वीडियो भी वायरल कर देगें। इस मामले में पीडिता विवाहिता की फरियाद पर भौंती थाने में आरोपियो के खिलाफ अपराध क्र. 243/25 धारा 64, 351(3), 66(e), 67 (a) का कायम कर आरोपियो की तलाश शुरू कर दी।

भौंती थाना पुलिस ने इस मामले के आरेापी करन सिंह परिहार और उसकी पत्नि कविता परिहार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उनको जेल भेजने की कार्यवाही की गई।

सराहनीय कार्यवाहीः- निरीक्षक मनोज राजपूत, उपनिरिक्षक कुसुम गोयल, सउनि सरदार सिंह चौहान, प्र.आर. 439 मृत्युजंयसिंह, आर. 534 ब्रजेश राणा, आर. 724 दीपेन्द्र गुर्जर, आर. 109 रवि शर्मा, आर. 169 पुष्पेन्द्र सिंह की अहम भूमिका रही.