शिवपुरी ITBP परिसर में आदर्श अग्रवाल महिला मंडल ने मनाया रक्षाबंधन पर्व

Bhopal Samachar

शिवपुरी। आदर्श अग्रवाल महिला मंडल ने भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) के शिवपुरी स्थित परिसर में सैनिकों और अधिकारियों के साथ मिलकर रक्षाबंधन का पर्व मनाया। इस अवसर पर मंडल की सदस्यों ने राष्ट्र के प्रहरियों को राखी बांधी, तिलक लगाया और उनकी आरती उतारी।

संस्था अध्यक्ष रेणु सिंघल ने बताया कि मंडल की महिला सदस्यों ने आईटीबीपी (दूरसंचार वाहिनी) के द्वितीय कमान अधिकारी कालूराम मीणा, डिप्टी कमांडेंट भूपेंद्र , डिप्टी कमांडेंट कुलवंत और स्काउट गाइड जिला मुख्य आयुक्त तरुण अग्रवाल सहित अन्य अधिकारियों एवं जवानों की उपस्थिति में यह पर्व मनाया।

कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत भाषण के साथ हुई, जो  कालूराम मीणा ने दिया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए और रक्षाबंधन के गीत गाए गए। फौजी भाइयों ने बहनों को शील्ड और रक्षाबंधन का शगुन भेंट कर उनके प्रति आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर आदर्श महिला संगठन की पदाधिकारी माधवी अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल, मीना जैन, ऋतु जैन, पूजा अग्रवाल, स्वीटी अग्रवाल, रानी जैन, प्रतिमा अग्रवाल,  संगीता सिंघल, साक्षी सिंघल और जैक एंड जिल विद्यालय की छात्राएं भी उपस्थित रहीं। सभी ने मिलकर आगामी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं और बधाइयां दीं। कार्यक्रम का संचालन भूपेंद्र ने किया।