शिवपुरी। आवश्यक रखरखाव होने के कारण 33 केव्ही राई फीडर तथा 11 के.व्ही. जवाहर कालोनी फीडर से जुड़े संबंधित क्षेत्रों में 8 अगस्त को विद्युत प्रभाव बंद रहेगा।
उक्त फीडरों के बंद रहने से सुबह 10 से शाम 04 बजे तक 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र राई एवं किलावनी से जुड़े समस्त क्षेत्र एवं एच.टी.उपभोक्ता आदि क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। इसी प्रकार 11 के.व्ही. जवाहर कॉलोनी फीडर के बंद रहने से प्रातः: 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक जाधव सागर रोड, स्टेडियम के रोड, हवाई पट्टी, महल सराय, जवाहर कॉलोनी, अंबेडकर कॉलोनी, पी.एस.क्यू लाईन इत्यादि क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
उक्त फीडरों के बंद रहने से सुबह 10 से शाम 04 बजे तक 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र राई एवं किलावनी से जुड़े समस्त क्षेत्र एवं एच.टी.उपभोक्ता आदि क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। इसी प्रकार 11 के.व्ही. जवाहर कॉलोनी फीडर के बंद रहने से प्रातः: 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक जाधव सागर रोड, स्टेडियम के रोड, हवाई पट्टी, महल सराय, जवाहर कॉलोनी, अंबेडकर कॉलोनी, पी.एस.क्यू लाईन इत्यादि क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।