पोहरी। शिवपुरी जिले के पोहरी थाना सीमा में आने वाले परीछा गांव की बेटी ने अपने 3 साल के बेटे के विरह में प्राण त्याग दिए। विवाहिता को उसके ससुरालियों ने दहेज के लिए प्रताड़ित करते हुए घर से निकाल दिया था और उसके 3 साल के बेटे को अपने पास रख लिया था। परिच्छा की 24 साल की बेटी ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो यह कहते अपलोड किया कि आई लव यू मेरी जान, आई मिस यू। मम्मा बहुत प्यार करती है। तेरे बिना नहीं रहा जा रहा।
बेटे के बिना बहुत बुरा लगता है। तेरी मम्मा हार गई बेटा ससुराल वालों ने हमें अलग कर दिया,और सुसाइड कर लिया। उसका शव शिवपुरी के पोहरी के परीक्षा क्रेशर के गड्ढे से बरामद किया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
परीछा की रहने वाली 24 साल की बीनू की शादी पांच साल पहले राजस्थान के कस्बा निवासी वाले प्रशांत यादव से हुई थी। दोनों का तीन साल का बेटा सम्राट यादव है, जिसे ससुराल वाले अपने पास रखे हुए हैं। इसी बात से बीनू दुखी रहती थी। बीनू के भाई सत्यवीर सिंह यादव ने आरोप लगाया कि बहन को ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। 29 जुलाई को उसे घर से निकाल दिया था। तभी से वह मायके में रह रही थी।
पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर ढूंढा
सोमवार सुबह बीनू अचानक मायके से लापता हो गई थी। जब वो दोपहर तक घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। इस बीच इंस्टाग्राम पर उसके कुछ वीडियो मिले, जिसमें वह सुसाइड करने की बात कह रही है। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर मंगलवार को उसका शव क्रेशर के गड्ढे से बरामद किया।
ससुराल वालों को बताया मौत का जिम्मेदार
घर से निकलने से पहले बीनू ने अपने मोबाइल से 3-4 वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड किए। वीडियो में उसने पति और ससुराल वालों को मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए कहा, मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी, मुझे सुसाइड के लिए मजबूर किया। यहां भी जिंदा रहने लायक नहीं छोड़ा। मेरा पति, देवर सागर, ध्रुव, देवराज, विनोद और शिवनंदन, सास, बड़ी ननद और ससुर ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी। मेरा बेटा नाना नानी के पास रहेगा, उसे बहुत प्यार करना।
बेटे के बिना बहुत बुरा लगता है। तेरी मम्मा हार गई बेटा ससुराल वालों ने हमें अलग कर दिया,और सुसाइड कर लिया। उसका शव शिवपुरी के पोहरी के परीक्षा क्रेशर के गड्ढे से बरामद किया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
परीछा की रहने वाली 24 साल की बीनू की शादी पांच साल पहले राजस्थान के कस्बा निवासी वाले प्रशांत यादव से हुई थी। दोनों का तीन साल का बेटा सम्राट यादव है, जिसे ससुराल वाले अपने पास रखे हुए हैं। इसी बात से बीनू दुखी रहती थी। बीनू के भाई सत्यवीर सिंह यादव ने आरोप लगाया कि बहन को ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। 29 जुलाई को उसे घर से निकाल दिया था। तभी से वह मायके में रह रही थी।
पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर ढूंढा
सोमवार सुबह बीनू अचानक मायके से लापता हो गई थी। जब वो दोपहर तक घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। इस बीच इंस्टाग्राम पर उसके कुछ वीडियो मिले, जिसमें वह सुसाइड करने की बात कह रही है। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर मंगलवार को उसका शव क्रेशर के गड्ढे से बरामद किया।
ससुराल वालों को बताया मौत का जिम्मेदार
घर से निकलने से पहले बीनू ने अपने मोबाइल से 3-4 वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड किए। वीडियो में उसने पति और ससुराल वालों को मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए कहा, मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी, मुझे सुसाइड के लिए मजबूर किया। यहां भी जिंदा रहने लायक नहीं छोड़ा। मेरा पति, देवर सागर, ध्रुव, देवराज, विनोद और शिवनंदन, सास, बड़ी ननद और ससुर ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी। मेरा बेटा नाना नानी के पास रहेगा, उसे बहुत प्यार करना।