SHIVPURI NEWS - यशोधरा का ठेकेदार थीम रोड छोड़कर भाग गया, सांसद सिंधिया सख्त, कार्रवाई के निर्देश

Bhopal Samachar
शिवपुरी के व्यापारियों के GST कलेक्शन से बनी 14 किलोमीटर लंबी थीम रोड के सौंदर्यीकरण में घोटाले का खुलासा हुआ है। केंद्रीय संचार एवं उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री और क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस मामले में कलेक्टर को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। थीम रोड पर वृक्षारोपण का काम तत्कालीन विधायक एवं मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के चहेते ठेकेदार को 99 लाख रुपये में दिया गया था। वह बीच में ही काम छोड़कर भाग गया। 14 लाख रुपये का भुगतान भी ले गया।

शिवपुरी की थीम रोड के बीच में 14 किलोमीटर का डस्टबिन  

प्राप्त जानकारी के अनुसार, नगर पालिका द्वारा वर्ष 2022-23 में 14 किलोमीटर डिवाइडर पर वृक्षारोपण कार्य के लिए भोपाल की एक फर्म को 99 लाख का ठेका दिया गया था। लेकिन ठेकेदार द्वारा 14 लाख रुपये की भुगतान राशि लेने के बाद परियोजना को बीच में ही छोड़ दिया गया। नतीजा यह हुआ है कि थीम रोड पर 14 किलोमीटर का डिवाइडर हरियाली का बॉर्डर नहीं, बल्कि कचरे का डस्टबिन लगता है।

सिंधिया ने कलेक्टर से रिपोर्ट तलब की  

पत्रकारों तक सिंधिया के समाचार पहुंचाने वाले कृष्णा राठौर ने बताया कि, जैसे ही यह जानकारी केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के संज्ञान में पहुंची, उन्होंने तत्काल जिला कलेक्टर, शिवपुरी से संपर्क कर पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की और संबंधित ठेकेदार पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कलेक्टर द्वारा श्री सिंधिया के कार्यालय में भेजी गई रिपोर्ट के अनुसार, 99 लाख रुपये की कुल स्वीकृत राशि में से 14 लाख रुपये का कार्य हुआ, जिसके बाद भुगतान किया गया। लेकिन कार्य में लापरवाही के चलते पौधों की स्थिति खराब हो गई और तत्पश्चात ठेकेदार की 3 लाख रुपये की सुरक्षा राशि जब्त कर ली गई है।

नई पहल: अनुकूल पौधों की खेप और सफाई कार्य  

कृष्णा राठौर ने भोपाल के पत्रकारों को बताया कि, केंद्रीय मंत्री सिंधिया के निर्देश के बाद फिलहाल डिवाइडर की झाड़ियों और जंगली घास की सफाई का कार्य प्रगति पर है, जो अगले कुछ दिनों में पूर्ण कर लिया जाएगा। इसके पश्चात, इस बार स्थान की अनुकूलता के अनुसार पौधों की नई खेप लगाई जाएगी। अगले सप्ताह 80,000 रुपये की लागत से लगभग 500 पौधे पुनः रोपे जाएंगे, ताकि थीम रोड के सौंदर्य को फिर से बहाल किया जा सके।

थीम रोड सौंदर्यीकरण घोटाले में अभी तो बहुत सारे खुलासे बाकी हैं  

इसमें कोई डिबेट नहीं कि थीम रोड पिछले 100 साल में शिवपुरी का वन ऑफ द बेस्ट आर्किटेक्चर है, लेकिन इसमें भी कोई डिबेट नहीं कि थीम रोड के निर्माण और सौंदर्यीकरण में बड़े-बड़े घोटाले हुए हैं। खुद भारतीय जनता पार्टी के नेता कहते हैं कि थीम रोड का काम योग्यता के आधार पर नहीं, बल्कि तत्कालीन विधायक यशोधरा राजे सिंधिया की पसंद के आधार पर दिया गया था। यही कारण है कि थीम रोड जैसी होनी चाहिए थी, वह अब वैसी नहीं है। ✒ उपदेश अवस्थी