शिवपुरी। शिवपुरी शहर के कलेक्ट्रेट कार्यालय में कलेक्टर शिवपुरी रविन्द्र चौधरी के पास एक परिवार शिकायत लेकर पहुंचा कि कहा कि तेज बारिश के कारण हमारी फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई और कुछ लोगों ने हमारे तालाब में भरे पानी में मछलियां डाल दी हैं, जिसके कारण हमें और ज्यादा नुकसान हो गया हैं।
जानकारी के अनुसार ग्राम दुल्हई तहसील पिछोर के रहने वाले राजेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि हमने तालाब में चैत के महीने में अरबी की फसल बोई थी,तो अब पूरी हो चुकी थी इस समय खुद रही थी, लेकिन तेज बारिश के कारण उसमें पानी भर गया। पानी भरने के बाद हमारे गांव के ही कृष्णपाल सिंह चौहान, रोहित सिंह चौहान, अनुजसिंह चौहान, अमन चौहान के द्वारा पानी निकालना बंद कर दिया है और उसने मछली डाल दी गई है।
वह भी उन्होंने किसी भी विभाग से कोई भी अनुमति नहीं ली है। और हमारी फसल का लगभग 10 लाख का नुकसान है और हम किसानों ने अपनी फसल को बचाने के लिए पानी निकलवाने की अनुमति प्रदान करें जिससे हमारी अरबी की फसल का किसानों को नुकसान नहीं होगा।