SHIVPURI NEWS - मायके मे लड़ाई होने के बाद पति गायब है, पत्नी पहुंची तलाश में जनसुनवाई में

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी में आज कलेक्ट्रट मे आयोजित जनसुनवाई में एक विवाहिता अपने पति की तलाश में पहुंची। विवाहिता ने अपने पति की तलाश में सहयोग के लिए जिलाधीश के नाम एक आवेदन सौंपा है। इस आवेदन के माध्यम से विवाहिता ने बताया कि उसके मायके मे शादी थी और वह अपने पति के साथ शादी में शामिल होने मायके गई थी। वहां पर मेरे भाई और जीजा से मेरे पति का विवाद हुआ था उसके बाद से मेरा पति गायब है। सुभाषपुरा थाना पुलिस मदद भी नहीं कर रही है।

जानकारी के अनुसार पोहरी विधानसभा के भोजपुर गाँव में निवास करने वाली वंदना ने बताया कि वह बीते 5 मई को अपने चाचा की लडकी की शादी में शामिल होने अपने मायके ग्राम बारा थाना सीमा सुभाषपुरा गई थी। बांरा मे इस शादी के आयोजन के दौरान मेरे पति हेतराज का विवाद मेरे भाई श्याम आदिवासी और जीजा प्रकाश आदिवासी के साथ हो गया।


इस विवाद में अपने जीजा  प्रकाश आदिवासी जो कि ग्राम नीमडाड़ा पोस्ट कोटा भगोरा तहसील व जिला शिवपुरी के साथ अपने घर वापिस आ गई परन्तु मेरे पति हेतराज आदिवासी का आज दिनांक तक कोई अता पता नहीं है। मैने अपने पति की पूरे परिवार एवं रिश्तेदारों में खोजबीन कर ली गई है. परन्तु कही भी कोई मेरे पति की जानकारी नहीं लग पा रही है।

इसके बाद में अपनी पति की तलाश और उसकी रिपोर्ट करने सुभाषपुरा थाने गई परन्तु मेरी कोई सुनवाई थाना प्रभारी द्वारा नहीं सुनी जा रही है और न ही मेरे पति की रिपोर्ट दर्ज की गई है। मेरे ससुर और सास भी काफी वृद्ध हे,बेटे के लापता होने के कारण वह भी भयभीत है। अत:श्रीमान से निवेदन है मेरी रिर्पोट दर्ज हो और मेरे पति की तलाश की जाए।