SHIVPURI NEWS - अध्यक्ष महोदय, इस्तीफा दो-बुलडोजर चलवाओं, तुम्हारे बेटे ने बलात्कार किया है

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिला कांग्रेस कमेटी ने शहर में रैली निकालकर,नगरपालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा के पुत्र रजत शर्मा पर कोतवाली थाने में हुई बलात्कार की एफआईआर होने के बाद भी आरोपी को गिरफ्तार ना किये जाने पर और बुलडोजरी कार्यवाही ना करने पर प्रशासन की लापरवाही दर्ज कराते हुए,शिवपुरी कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के नाम संयुक्त ज्ञापन दिया।

बेटी-बचाओ,बेटी-पढ़ाओ का नारा,दूसरी तरफ बिना कार्यवाही के बेटी भगाओ
हाल ही में विवादों में चल रही नगरपालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा पुत्र रजत शर्मा पर एक युवती द्वारा शादी का झांसा देते हुए बलात्कार की धाराओं में कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई। मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण,लगातार सुर्खियों में चल रहा हैं जिसको लेकर आज जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय चौहान और नेता प्रतिपक्ष शशि शर्मा एवं समस्त वार्ड पार्षदों के द्वारा नगर पालिका से होते हुए कलेक्टर तक रैली निकालकर,प्रशासन मुर्दाबाद और नगरपालिका अध्यक्ष इस्तीफा दो,और आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करों के नारे लगाते हुए, शिवपुरी कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ को संयुक्त ज्ञापन देते हुए बताया कि जहां एक तरफ भाजपा की मोहन सरकार,बेटी-बचाओं,बेटी-पढ़ाओं का नारा देते हुए प्रदेश की सभी बेटियों की सुरक्षा की गांरटी लेती हैं।

भाजपा नेताओं ने की मामले को रफा-दफा करने की कोशिश
वहीं शिवपुरी शहर में शहर की प्रथम नागरिक के पुत्र द्वारा एक युवती का लगातार,सालों का शोषण किया जाता हैं,उसको अंधेरे में रखते हुए शादी का झांसा दिया जाता हैं वहीं नगरपालिका अध्यक्ष द्वारा अपने पुत्र की सगाई किसी अन्य युवती के साथ संबंध तय कर दिया जाता हैं युवती 15 दिनों तक कोतवाली के चक्कर लगाती हैं उसके बावजूद भी युवती की शिकायत दर्ज नहीं हो पाती। वहीं अन्य भाजपा नेताओं के द्वारा युवती को तरह-तरह के प्रलोभन देकर,शांत रहने की समझाइश दी जाती हैं और कहा जाता हैं कि मामले को यहीं रफा-दफा कर दो। यह शिवपुरी के भाजपा नेताओं का दोहरा चरित्र देखने को मिल रहा हैं।

अध्यक्ष के घर पर बुल्डोजरी कार्यवाही चाहिए
नेता प्रतिपक्ष शशि शर्मा ने बताया कि एक तरफ जहां सरकार के द्वारा अन्य किसी पार्टी का नेता या कार्यकर्ता के घरों पर जिस प्रकार से तुरंत बुल्डोजरी कार्यवाही की जाती हैं। वहीं शिवपुरी में नगरपालिका अध्यक्ष के पुत्र के द्वारा एक युवती पर शोषण किया जाता हैं,ढाई सालों तक शादी का झांसा देते हुए बलात्कार किया जाता हैं भाजपा नेताओं द्वारा प्रलोभन दिये जाते हैं और जब युवती द्वारा बलात्कार की धाराओं में मामला दर्ज करवा दिया गया हैं तो पुलिस प्रशासन के द्वारा अभी तक आरोपी को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया,उसके घर पर बुल्डोजरी कार्यवाही क्यों नहीं की गई। आज दिये गये ज्ञापन के बावजूद भी गिरफ्तारी नहीं होती,तो दो दिन के बाद मुख्यमंत्री और शहर की जनता पर थोपी गई नगरपालिका अध्यक्ष का पुतला माधव चौक चौराहे पर फूंका जायेगा।

इस प्रकार के घिनौने कृत्य करने वाले नेताओं को निष्कासित करना चाहिए
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय चौहान ने बताया कि मैंने अपने पूरे जीवनकाल में इस प्रकार की भ्रष्ट और तानाशाही वाली सरकार,या नगरपालिका नहीं देखी। आज पूरा शहर पानी के लिए त्राही-त्राही कर रहा हैं और वहीं नगरपालिका अध्यक्ष के पुत्र की इस प्रकार की करतूत देखकर इनको प्रदेश नेतृत्व तुरंत पार्टी से निष्कासित करने का कार्य क्यों नहीं करता,जहां भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के द्वारा इस प्रकार के घिनौने कृत्य करने वाले भाजपा नेता और विधायकों को निष्कासित करने का कार्य इनकी पार्टी के द्वारा क्यों नहीं किया जाता। प्रदेश नेतृत्व शिवपुरी नगरपालिका अध्यक्ष पद से इस्तीफा ले,यदि अध्यक्ष इस्तीफा नहीं देती हैं तो उसे पार्टी से बर्खास्त किया जाये।