पोहरी। अनुविभागीय अंतर्गत आने वाले ग्राम भटनावर मैथिल ब्राह्मण ओझा समाज का 21 वां आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन बुधवार को ग्राम भटनावर में आयोजित हुआ। इसमें 42 जोड़े विवाह बंधन में बंधे। समारोह में मुख्य अतिथि पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह उपस्थित हुए । अध्यक्षता संतोष ओझा ने की मंच संचालन बनबारी ओझा (शिक्षक)के द्वारा की ।
इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक कैलाश कुशवाह द्वारा सभी नव युगल जोड़ों को शुभकामनाएं दी। साथ ही समस्त जोड़ो के दुल्हओ के लिए हेलमेट वितरित किए गए। इस अवसर सम्मेलन अध्यक्ष संतोष ओझा व कमेटी के सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत किया। इस आयोजन में करीब 25 हजार समाज बंधुओं ने सम्मेलन में भाग लिया। सुबह से ही राजस्थान, मप्र. के विभिन्न स्थानों से जोड़े के पहुंचने का क्रम जारी रहा।