शिवपुरी। शिवपुरी जिले में आपातकालीन स्थिति में लोगों को त्वरित दवा उपलब्ध कराई जाएगी। जिलेभर में 18 मेडिकल स्टोर को 24 घंटे और सातों दिन खुले रहेंगे। स्वास्थ्य विभाग ने यह कदम इसलिए उठाया ताकि किसी भी आपात स्थिति में दवाओं की उपलब्धता बाधित न हो। साथ ही जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में मॉक ड्रिल कर तैयारियों की भी परख की गई।
कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय ऋषीश्वर ने आदेश जारी किए हैं।
क्षेत्रों में यह स्टोर 24x7 खुले रहेंगे:
शिवपुरी: शिव मेडिकल स्टोर, नवजीवन मेडिकल स्टोर, राजेश्वरी मेडिकल स्टोर, ऊषा मेडिकल स्टोर और नौरीन फार्मा।
पिछोर: बालाजी मेडिकल स्टोर, श्री कृष्णा मेडिकल स्टोर।
करैरा: मायरा मेडिकल स्टोर, साध्वी मेडिकल स्टोर।
खनियांधाना: जैन मेडिकल स्टोर, मोनू मेडिकल स्टोर।
कोलारस: गर्ग मेडिकल एजेंसी, अनेकांत मेडिकल स्टोर।
नरवर: आस्था मेडिकल स्टोर, गोविंद मेडिकल स्टोर।
पोहरी: शर्मा मेडिकल स्टोर, खान मेडिकल स्टोर, जय माई मेडिकल स्टोर।
सीएमएचओ ने कहा कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए जिले को पूरी तरह तैयार किया गया है। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ने 6 डिप्लोमा सीट की दी मंजूरी, अब मिलेगा मेडिकल स्पेशलिस्ट का प्रशिक्षण शिवपुरी जिला अस्पताल अब सिर्फ इलाज नहीं, बल्कि चिकित्सा शिक्षा का केंद्र भी बन गया है। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने यहां डिप्लोमा कोर्स के लिए 6 सीटों को स्वीकृति दे दी है।
सिविल सर्जन डॉ. बी.एल. यादव ने बताया कि इसमें 4 सीटें स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग और 2 सीटें निश्चेतना विभाग के लिए स्वीकृत की गई हैं। यह जिले के लिए बड़ी उपलब्धि है क्योंकि आमतौर पर यह सुविधा मेडिकल कॉलेजों में ही होती है।
NEET पास अभ्यर्थियों को मिलेगा मौका
डॉ. यादव ने बताया कि नीट परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी अब शिवपुरी जिला अस्पताल को भी प्रशिक्षण केंद्र के रूप में चुन सकेंगे। प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद उन्हें डिप्लोमा, नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन द्वारा प्रदान किया जाएगा।
उन्होंने कहा, यह जिला अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों के लिए गौरव की बात है। यह पहला मौका है जब मेडिकल कॉलेज स्तर का कार्य किसी जिला अस्पताल को सौंपा गया है। इससे प्रदेश में शिवपुरी की साख और मजबूत होगी।