SHIVPURI NEWS - पानी की पाइप लाइन फटी, नवनिर्मित 8 लाख की सड़क बही,20 हजार लोग प्यासे

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी नगर पालिका के की वार्ड क्रमांक 18 में मंगलवार की दोपहर पानी की पाइप लाइन फूटने के कारण सीसी रोड उखड़ गई। लाइन पंप अटेंडरों की लापरवाही के कारण सिंगल वाल्व खोलने के कारण फटी है। वहीं पानी बर्बाद होने से करीब 20 हजार की आबादी क्षेत्र में पेयजल सप्लाई नहीं किया जा सका।
 
वार्ड-18 में स्थित पानी टंकी की पानी से मंगलवार की दोपहर आदर्श नगर, महल कॉलोनी, महावीर नगर, तुलसी नगर आदि क्षेत्रों में पानी की सप्लाई की जा रही थी। नपा से जुड़े विश्वसनीय सूत्र बताते हैं कि पंप अटेंडर पवन रजक व मुकुल सक्सेना ने लापरवाही बरतते हुए टंकी से सिर्फ सिंगल बाल्य खोल कर तेजी से पानी की सप्लाई कर दी। पानी का प्रेशर लाइन नहीं झेल नही पाई और वार्ड-20 के पार्षद विजय शर्मा के घर के सामने पाइप लाइन फट गई।

पाइप लाइन फटने से न सिर्फ महीने भर पहले डाली गई सड़क उखड़ गई बल्कि सड़क पर नदी, नाले की तरह पानी बहना शुरू हो गया। लाखों लीटर पानी सड़क पर बहने के बाद आनन फानन में पानी की टंकी से सप्लाई को बंद किया गया। इस पूरे  मामले में जब प्रभारी सीएमओ सचिन चौहान को फोन लगाए गए तो उन्होंने फोन अटेंड नहीं किए।

20 हजार की आबादी के कंठ प्यासे
पानी की इस पाइप लाइन के फूट जाने के कारण अब तुलसी नगर, आदर्श नगर, महल कालोनी, लुहारपुरा व तारकेश्वरी कालोनी का कुछ हिस्सा, महावीर नगर आदि सहित करीब 20 हजार की आबादी क्षेत्र में पानी की सप्लाई प्रभावित होगी, क्योंकि जो पाइप लाइन फूटी है, उस पाइप लाइन से इन सभी क्षेत्रों में पानी की सप्लाई की जाती थी। कालोनी वालों का कहना है कि पानी की टंकी से पानी की सप्लाई में लगातार बरती जा रही लापरवाही के कारण पाइप लाइन लगातार फूट रही है।

20 दिन पहले ही रोड खोद कर सही करवाई थी
पार्षद रीना कुलदीप शर्मा के अनुसार हाल ही में करीब 20-25 दिन पहले ही इसी रोड पर एडवोकेट त्रिवेदी के घर के सामने भी पाइप लाइन फूट गई थी। उस समय भी पूरी रोड को खुदवा कर लाइन सही करवाई थी। अब एक बार फिर से पाइप लाइन को सही करवाने के लिए पूरी रोड को खुदवाना पड़ेगा। इससे पूर्व पिछले साल शिक्षक संजय सिंह के मकान के सामने पानी की पाइप लाइन इसी तरह की लापरवाही के कारण फूट गई थी। खास बात यह है कि फूटी गई पाइप लाइन को महीने भर में सही करवाया गया था। अब पता नहीं यह पाइप लाइन कब तक सुधरेगी।

महीने भर पहले ही डाली थी आठ लाख की सड़क

यहां बताना होगा कि पाइप लाइन फूटने के कारण जो सड़क खराब हुई है, वह सड़क करीब एक महीने पहले ही डाली गई थी। एलएमएल शो रूम से राजकुमार सिंह के मकान तक डाली गई इस सीसी सड़क की लागत आठ लाख 48 हजार रुपये थी। खास बात यह है कि अभी न तो इस सड़क की कोर कटिंग की गई है और न ही ठेकेदार का पेमेंट हुआ है। ऐसे में फिलहाल यह माना जा रहा है कि आठ लाख 48 हजार की यह राशि पानी में बह गई है।