SHIVPURI NEWS - चाची का भाई रखता था गंदी नजर, परेशान युवती ने की सुसाइड, गिरफ्तार

Bhopal Samachar

पिछोर। शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के मायापुर थाना सीमा में 20 साल की युवती ने जहर गटककर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम करते हुए जांच की तो आत्महत्या का कारण युवती की चाची का भाई निकला,युवक युवती को लगातार तंग कर रहा था।  पुलिस विवेचना में सच सामने आया। पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक 20 साल की युवती ने 18 फरवरी को जहर खा लिया था। परिजन इलाज के लिए पहले ईसागढ़ लेकर पहुंचे, जहां से जिला अस्पताल अशोकनगर रेफर कर दिया। इलाज के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया। मर्ग डायरी आने पर मायापुर थाना पुलिस ने विवेचना शुरू की। परिजनों के बयान दर्ज करने पर पता चला कि चाची का भाई विकास लोधी बहुत ही ज्यादा परेशान करता था।

घर आता तो गंदगी नजर रखता था। फोन कॉल लगाकर भी परेशान करता था। तंग आकर युवती ने जहर खा लिया। मायापुर थाना पुलिस ने बामौरकलां के ग्राम पिपरा निवासी विकास लोधी उम्र 26 साल पुत्र लालचंद लोधी के खिलाफ सोमवार को अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर लिया है।