पोहरी। शिवपुरी जिले के पोहरी थाने में एक मुरैना जिले के रहने वाले युवक पर मामला दर्ज कराया हैं। बताया जा रहा है कि युवक ने युवती की सगाई होने पर उसके साथ वाले फोटो उसके मंगेतर को भेज दिए,जिससे उसकी सगाई टूट गई। पुलिस ने इस मामले में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।
श्योपुर जिले के कराहल तहसील के ग्राम खिरखिरी निवासी दौलत सिंह धाकड़ ने पोहरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। दौलत सिंह का कहना है कि उसकी छह बेटी और एक बेटा है। छोटी बेटी की सगाई शिवपुरी के नयागांव पोहरी निवासी छोटू पुत्र पप्पू धाकड़ से हो गई थी। मुरैना की कैलारस तहसील के ग्राम किसरौली निवासी सस्पेंद्र पुत्र पातीराम धाकड़ ने 21 फरवरी की शाम 4 बजे मेरी बेटी के संग के फोटो मंगेतर छोटू धाकड़ को भेज दिए।
इस कारण मेरी बेटी की सगाई टूट गई। मेरी बेटी की दिशा धाकड़ की सगाई छोटू पुत्र पप्पू धाकड़ निवासी नयागांव पोहरी से हुई। 21 फरवरी की शाम 4 बजे मेरी बेटी के साथ का फोटो सस्पेंद्र पुत्र पातीराम धाकड़ निवासी किसरौली तहसील कैलारस जिला मुरैना ने मोबाइल नंबर सस्पेंद्र धाकड़ ने 9202991236 से बेटी के मंगेतर छोटू धाकड़ नयागांव के नंबर 7509229852 पर फोटो भेजे। फिर सस्पेंद्र ने दौलत सिंह के रिश्तेदार सुरेश धाकड़, नारायणदास त्यागी, कृष्णा धाकड़ व छोटू धाकड़ को फोन लगाकर गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी।