SHIVPURI NEWS - बिन फेरे बनी मॉ, अरुण भार्गव के साथ लिवइन में, विवाह से इंकार,फिर FIR

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी शहर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर मंगलवार को हुई जनसुनवाई में एक महिला शिकायत लेकर पहुंची,उसने बताया कि ढाई साल मेरी मुलाकात टीला के रहने वाले एक युवक से हुई,मुलाकात के बाद हमारा प्रेम प्रसंग शुरू हो गया,जिसके बाद मैं अपने प्रेमी के साथ बगैर शादी के टीला रहने लगी,मेरी प्रेमी ने मुझसे कहा था कि अपन जल्द ही शादी कर लेंगे मैंने कहा ठीक हैं,लेकिन आज पूरे ढाई साल होने को हैं।

उसने मुझसे शादी नहीं की,तथा प्रेम प्रसंग के दौरान मुझे एक बच्ची पैदा हुई जो कि अभी ढाई माह की है,मैंने अपने प्रेमी को फोन करके कहा कि मुझे तुमसे शादी करनी हैं तो उसने कहा कि नहीं अब मैं तुझसे शादी करना नहीं चाहता,तथा मुझे अश्लील गालियां देते हुए फोन काट दिया।

वहीं बताया जा रहा हैं कि महिला ने कल मंगलवार को एसपी आफिस में कपड़े में रखने वाली कुनैन की गोलियों का सेवन कर लिया तथा तत्काल उसे अस्पताल ले जाया गया और महिला थाने में युवक के खिलाफ अपक्र. 0/25 धारा 69,296 बीएनएस 3(2)5 एससी एसटी एक्ट पंजीकृत कर लिया गया हैं।

ढाई साल पहले चला था अफेयर,रहने लगे साथ-हुई बच्ची
जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय पीड़िता ने बताया कि आज से ढाई साल पहले मेरी मुलाकात अरुण भार्गव निवासी टीला का फोन मेरे पास आया और हमारी बातचीत होने लगी हमारी तीन महिने फोन पर बातचीत हुई और उसके बाद अरुण ने कहा कि वह मुझसे शादी करेगा और मैं अरुण के साथ रहने उसके पास आ गयी हम दोनो दो साल से साथ में रह रहे थे और अरुण ने मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाये और कहा कि मैं तुमसे शादी करूंगा लेकिन अरुण ने मेरे साथ शादी नहीं की।

बिना शादी के बनी मां,अरुण ने शादी से किया इंकार

पीड़िता ने बताया कि उसी दौरान मेरे यहां एक बेटी हुई जो कि अभी ढाई माह की है,मैंने अरुण भार्गव से कहा कि अरुण अब तो शादी कर लो अब तो हमारी ढाई माह की एक बच्ची भी हैं तो अरुण ने कहा कि मुझे अब तुमसे शादी नहीं करनी, तुझे जो दिखे सो कर लेना। जिसके बाद अरुण ने मुझे अश्लील गालियां दी और फोन काट दिया।

जिसके बाद मैं थाने पर शिकायत करने पहुंची लेकिन वहां पर मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद मैं सीधे पुलिस अधीक्षक कार्यालय शिकायत करने पहुंची जहां पर भी मेरी कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। तो मैंने वहां पर कपड़ों में रखने वाली कुनैन की गोलियां खा ली।

बता दें कि पीड़िता ने कल सबसे पहले एसपी ऑफिस आकर अपना फोन तोड़ा,जिसके बाद उसने काफी सारी गोलियों का सेवन कर लिया तथा वहां से पुलिस ने तत्काल उसे अस्पताल भेजा और महिला थाने पर अरुण भार्गव के खिलाफ थाना कोलारस की रिपोर्ट पर से देहाती नालसी क्र. 0/25 धारा 69,296 बीएनएस एससी एसटी एक्ट की लेख की गयी। जिसका विवरण निम्न प्रकार है। देहाती नालसी थाना महिला थाना जिला शिवपुरी अपक्र. 0/25 धारा 69,296 बीएनएस 3(2)5 एससी एसटी एक्ट पंजीकृत कर लिया गया हैं।