शिवपुरी। शहर के परीक्षा केंद्रों पर रविवार को मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित हुई। हालांकि पहले सत्र में 1470 में से 260 परीक्षार्थी अनुपस्थित हुए और 1264 ने यह परीक्षा दी. जबकि दूसरे सत्र में 1470 में से 227 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे और 1243 ने यह परीक्षा दी। परीक्षा से पूर्व हर परीक्षार्थी की सही तरह से तलाशी व जांच पड़ताल की गई। पहले सत्र की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे व दूसरे सत्र की परीक्षा दोपहर 2.15 से 4.15 बजे तक हुई।
नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर विजेन्द्र यादव ने बताया कि पीएससी की इस परीक्षा में शहर के चार परीक्षा केन्द्र शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई हायर सेकेंडरी स्कूल कोर्ट रोड, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल क्रमांक 2 और माधवराव सिंधिया पीजी कॉलेज को शामिल किया गया था। यहां पर सुरक्षा को लेकर पुलिस बल भी तैनात किया गया था।
पेपर देने के लिए जिले भर से परीक्षार्थी आए थे. कुछ तो केन्द्र पर दो घंटे पहले से ही आकर बैठ गए थे। बाद में अंदर जाने के लिए काफी परेशानी व समय का इंतजार करना पड़ा, क्योंकि हर विद्यार्थी की कड़ी चेकिंग केंद्र के कर्मचारियों द्वारा की जा रही थी। बड़ी और अच्छी बात यह रही कि चार केन्द्रों में किसी भी केंद्र पर कोई नकल प्रकरण दर्ज नहीं किया गया।
परीक्षा में किसी भी परीक्षार्थी को कोई समस्या आने के लिए प्रशासन ने संभागीय पर्यवेक्षक चतुर्भुज सिंह सेवानिवृत आईएएस, प्रशासनिक ऑब्जर्वर शिवपुरी एडीएम दिनेश चंद्र शुक्ला, नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर विजेन्द्र यादव। को नियुक्त किया था। इसके अलावा परीक्षा के लिए एक कंट्रोल रूम भी तैयार किया गया था। हालांकि परीक्षा के दौरान इनकी जरूरत किसी परीक्षार्थी को महसूस नहीं हुई।
कड़ी तलाशी के बाद केन्द्रों में मिला परीक्षार्थियों को प्रवेश
शहर के चारों केन्द्रों पर अंदर जाने से पहले हर परीक्षार्थी को कड़ी तलाशी के दौर से गुजरना पड़ा। इसमें तलाशी लेने वाले कर्मचारियों की नजर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, मोबाइल, केलकुलेटर, पठन सामग्री, चेहरे को ढक कर आना आदि पर रही। हालांकि इस बीच परीक्षार्थी काफी परेशान हुए क्योंकि इस तलाशी अभियान में परीक्षार्थियों का समय अधिक लगा और उनको केंद्र के अंदर जाने के लिए काफी इंतजार करना पड़ा।
हर केन्द्र पर रहे जाम के हालात
जैसे ही परीक्षा शुरू हुई तो उससे पहले हर केन्द्र पर जाम के हालात बने। सबसे ज्यादा दिक्कत शहर के कोतवाली रोड स्थित नंबर 1 व नंबर 2 स्कूल वाले केन्द्र पर रही। यहां पर पहले ही सकरा रास्ता है तो वही परीक्षार्थी व उनके साथ आने वाले परिजन सहित वाहनों की भीड़ ने जाम लगा दिया। इस जाम को निकलवाने के लिए कोई यातायात पुलिस दिखाई नहीं दी। कोर्ट रोड स्थित कन्या स्कूल वाले केन्द्र पर भी जाम जैसे हालात नजर आए।