SHIVPURI NEWS - स्टूडेंट की सुसाइड से पूर्व वीडियो वायरल, शिक्षक पर मामला दर्ज

Bhopal Samachar

कोलारस। शिवपुरी के कोलारस में 12वीं कक्षा के छात्र ने शिक्षक की प्रताड़ना से तंग आकर ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ दुष्प्रेरण का मामला दर्ज किया है।

कोलारस के लोधी मोहल्ले के 18 वर्षीय बंटी धाकड़ ने 22 जनवरी की शाम को कोलारस रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली थी। गंभीर रूप से घायल बंटी को ग्वालियर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई।

शिक्षक ने जबरन शराब पिलाई

मृतक छात्र ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो बनाया, जिसमें उसने कुदोनिया शासकीय स्कूल के शिक्षक विनोद सिकरवार पर गंभीर आरोप लगाए। वीडियो में बंटी ने बताया कि शिक्षक ने उसे जबरन शराब पिलाई, मारपीट की और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। छात्र ने शिक्षा व्यवस्था में सुधार की मांग करते हुए चेतावनी दी कि अगर स्थिति नहीं सुधरी तो उसकी तरह और भी बच्चे आत्महत्या कर सकते हैं।

मृतक के परिजनों की शिकायत पर कोलारस पुलिस ने शुक्रवार को शिक्षक विनोद सिकरवार के खिलाफ दुष्प्रेरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिक्षक कोचिंग भी चलाता था और वर्तमान में कुदोनिया शासकीय स्कूल में पदस्थ था।