SHIVPURI NEWS - खेरे वाले हनुमान पर चोरी का प्रयास, बालक के देख कर मचाया शोर

Bhopal Samachar

सतनवाड़ा। खबर शिवपुरी शहर के सतनवाड़ा थाना क्षेत्र के खेरे वाले हनुमान जी मंदिर की हैं जहां गुरुवार को एक चोर ने मौका देखकर मंदिर की धर्मशाला में चोरी करने का प्रयास किया वहीं मंदिर से सामान ले जाते हुए चोर को एक बालक ने देख लिया और शोर मचा दिया कि चोर—चोर,वहीं बालक की आवाज सुनते हुए मंदिर परिसर से लोग दौड़ते हुए पहुंचे और चोर को सरेआम पकडते हुए पुलिस के हवाले किया वहीं पुलिस ने उससे पूछताछ की और उसे जेल भेज दिया।

बताया जा रहा हैं कि मंदिर की धर्मशाला में झूले वालों का कुछ सामान रखा हुआ था उन्हीं झूलों वाले के साथ चोर आया था वहीं उसने मौका देखा और धर्मशाला में बने एक कमरे घुसा और उसने मंदिर के बर्तनों को पैक कर लिया। वहीं जैसे ही चोर बाहर निकला उसे एक बालक ने देख लिया और जोरों से लोगों को पुकारा,बालक की चीख पुकार सुन लोग भागे और देखा तो सामने चोर था।

इनका कहना हैं
मंदिर के पुजारी ने बताया कि अभी खेरे वाले हनुमान जी पर भंडारा था,उसी के एवज में हम सभी बहुत व्यस्त थे और इसी का फायदा उठाकर चोर अंदर घुस गया और चोरी करने का प्रयास किया।
पुराने खेरे वाला मंदिर बाबा कमल दास