शिवपुरी। शिवपुरी जिले में 19 दिसंबर से 24 दिसम्बर तक सुशासन सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा और इसके तहत प्रशासन गांव की ओर अभियान का आयोजन किया जा रहा है।
सुशासन सप्ताह का मुख्य उद्देश्य आमजन को दी जाने वाली सेवाओं में सुधार लाना एवं उनकी समस्याओं को दूर करना है। इस दौरान विशेष कैम्प का आयोजन कर आमजन की समस्याओं का निराकरण किया जायेगा।
अभी ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित किया जा रहे हैं। कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी द्वारा सर्वे दल गठित किए गए जिनके द्वारा डोर टू डोर लोगों से संपर्क करके आवेदन लिए जा रहे हैं। ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में लोगों की समस्या का निराकरण हो रहा है। इसके अलावा हितग्राही मूलक योजनाओं के हितग्राहियों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। प्रशासन की टीम लोगों तक पहुंच रही है।