SHIVPURI NEWS - खनियाधाना का अस्पताल वेंटिलेटर पर, एंबुलेंस की जगह स्ट्रेचर पर मरीज

Bhopal Samachar

नरेन्द्र जैन@ । खबर शिवपुरी जिले के खनियाधाना के शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से हैं जहां के सामुदायिक केंद्र के हालात भगवान भरोसे हैं,क्योंकि स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों की देखरेख की स्थिति बहुत बुरी है,मरीजों की कोई देखरेख नहीं हैं वहीं बता दें कि अभी एक मरीज को ले जाया गया था।

फिर वहां से उस मरीज को शिवपुरी जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया,जिसके बाद मरीज के परिजनों ने एम्बुलेंस को कॉल किया,लेकिन एम्बुलेंस नहीं मिली,जिसके बाद परिजन उस मरीज को अस्पताल से स्ट्रेचर से घर ले जा रहे थे। इसकी खबर अस्पताल के किसी भी कर्मचारी को नहीं लगी। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं।

जानकारी के अनुसार निवासी ग्राम अछरौनी तहसील खनियाधाना के रहने वाले भगवान दास साहू ने बताया कि मेरे पिता राजाराम पुत्र लालचंद साहू जो कि अचानक से तबीयत बिगड़ गई थी जिसके बाद उनका उपचार चला,लेकिन डॉक्टरों ने तबीयत ज्यादा बिगड़ने के कारण उन्हें शिवपुरी के जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया।

वहीं हमने एम्बुलेंस को कॉल किया,लेकिन एम्बूलेंस नहीं आई,हमने कई घंटों तक एम्बुलेंस का इंतजार किया,लेकिन वह नहीं पहुंची। जिसके बाद हम अस्पताल में रखे,स्ट्रेचर पर अपने पिता को बस स्टैंड तक लेकर जा रहे थे। वहीं उनको जाते हुए अस्पताल के किसी कर्मचारी ने देख लिया और स्टाफ के द्वारा उन्हें लाया गया। फिर मेरे पिता को तुरंत ही स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया और वहां से डॉक्टर ने जिला अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस मंगवा दी गई।

इनका कहना है
कि जैसे ही मुझे पता चला कि कोई मरीज स्ट्रेचर पर घर ले जा रहे थे तो मैंने तुरंत ही हमको बुलाया और जिला अस्पताल के लिए एंबुलेंस बुलाकर भिजवा दिया गया।
बीएमओ अरुण झसिया खनियाधाना