SHIVPURI NEWS - बेटे की दूसरी शादी कराने के चक्कर में बहू को पिलाया जहर, शिकायत

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शादी के मात्र 18 माह बाद सास और ननद ने बहू को जहर पिलाकर मारने का प्रयास किया। कोलारस की तेंदुआ थाना पुलिस ने इस मामले को केवल दहेज एक्ट में कन्वर्ट कर दिया और अभी तक कोई कार्यवाही नहीं,पीड़िता आज इस मामले की है। वही पीड़िता के चाचा का कहना है कि हमारी बेटी को मारकर उसके ससुराली अपने बेटे की दूसरी शादी करना चाहते है।

पीड़िता सपना धाकड़ ने बताया उसकी शादी 1 मई 2023 को तेंदुआ थाना सीमा में आने वाले गांव पिपरौदा निवासी दीवान सिंह धाकड़ पुत्र रमेश धाकड़ के साथ संपन्न हुई थी। शादी के कुछ माह तक सब कुछ सही चल रहा था उसके बाद ससुरालियों ने दहेज की मांग शुरू कर दी। पीडिता ने अपने आवेदन के माध्यम से बताया कि 2 दिसंबर को सुबह सास  सावित्रीबाई,ननद कु० कृष्णा धाकड़ एवं पति दीवान सिंह धाकड़ दहेज की मांग को लेकर झगडा करने लगे। तभी अचानक से सास उठी और अंदर से चने की फसल में कीड़े मारने की दवा ले आई।

और मुझे पिलाने का प्रयास करने लगी,जब मैंने दवाई नहीं पी तो मेरे पति सास और ननद ने मेरी मारपीट शुरू कर दी। ननद कृष्णा और सास ने मुझे पकड लिया और पति ने मुझे जवरिया जहरीला पदार्थ खिला दिया। सपना धाकड़ ने बताया कि मैंने अपने मामा को फोन लगाकर इस घटना के विषय में जानकारी दी,उसके बाद में बेहोश हो गई। मेरे पिता और मामा के लडके ने मुझे जिला अस्पताल में भर्ती कराया था।

7 दिसंबर को दिखाई गई थाने में रिपोर्ट

सपना का कहना था कि वह 7 दिसंबर को थाना तेंदुआ रिपोर्ट लिखाने गयी तो थाना तेंदुआ वाले ने मेरी केवल दहेज एक्ट की रिपोर्ट लेखबद्ध की गयी है जबकि मुझे मेरी सास, ननद, पति द्वारा मुझे जबर्दसती जहर जहरीला पदार्थ चना में डालने वाली दवाई जबर्दस्ती गिलास में भरकर पिलायी थी उसकी थाना प्रभारी द्वारा कोई रिपोर्ट नहीं लिखी गयी है।

यह बोले सपना के चाचा
सपना के चाचा दीवान सिंह धाकड़ ने शिवपुरी समाचार से बातचीत में बताया कि वह सपना को मारकर अपने बेटे के लिए दूसरी बहू लाना चाहते थे। पुलिस ने जहर वाली रिपोर्ट नहीं लिखी थी इसलिए आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में इस मामले को लेकर शिकायत करने गए थे।