कोलारस। शिवपुरी जिले के कोलारस कस्बे में जेल कॉलोनी में रहने वाले एक कुशवाह परिवार में मंगलवार की सुबह 110 वर्षीय महिला भंवरी बाई पत्नी सव भगवान सिंह कुशवाह का देहांत हो गया। महिला के देहांत के बाद परिवार में कोई भी बहुत अधिक दुखी नजर नहीं आया। महिला की शव यात्रा निकालने के लिए डीजे और ढोल नगाड़े वालों को बुलाया गया।
जब शव यात्री की इस अनोखी तैयारी को लोगों ने देखा तो वह अचरज में पड़ गए। कुछ लोगों ने महिला के पुत्र लखन कुशवाह व लक्ष्मण कुशवाह से इस संबंध में बात की तो उनका कहना था कि उनकी मां हमेशा उनसे कहती थीं कि वह अपनी पूरी जिंदगी जी ली है। बेटे, पोते और उनके बच्चे भी देख लिए। जब मैं पूरे परिवार को हंसते और खिलखिलाते हुए देखती हूं तो बेहद खुश होती हूं।
ऐसे में मैं चाहती हूं कि जब मेरा देहांत हो तो घर में मायूसी, रूदन और दुख नहीं होना चाहिए। मेरी शव यात्रा को खुश होकर निकालना। यही कारण है कि मां अर्थी को भी उसी तरह निकाल रहे हैं जैसे इस घर में उसकी डोली आई थी।