शिवपुरी। जननी सुरक्षा योजना मध्यप्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना है,सुरक्षित प्रसव कराने की सरकार ने जिम्मेदारी लेते हुए जननी सुरक्षा योजना शुरू की थी,इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित प्रसव के लिए घर से अस्पताल और प्रसव के बाद प्रसूता और नवजात को अस्पताल से घर छोडने की जिम्मेदारी जननी एक्सप्रेस की है,लेकिन पिछले 5 महिने से जननी एक्सप्रेस का भुगतान ना होने के कारण अपने आप को कंगाल घोषित करते हुए जननी एक्सप्रेस में ब्रेक लग गई और वह पिछले 3 दिन से हड़ताल पर चल रही है। ऐसे में प्रसूताओं को घर से अस्पताल ले जाने में और अस्पताल से वापिस घर तक छोड़ने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
जिम्मेदारों का कोई रिएक्शन नही
जननी एक्सप्रेस के 03 दिन से हड़ताल पर होने के बावजूद गुरुवार की देर शाम तक इस मामले में जिम्मेदारों द्वारा किसी भी प्रकार का कोई एक्शन नहीं लिया गया। शुक्रवार को प्रसूताएं जिला अस्पताल से प्राइवेट एंबुलेंस और ऑटो में सवार होकर अपने घर तक जाने को मजबूर हो गईं। कुछ प्रसूताओं के साथ तो स्थिति यह बनी कि जिला अस्पताल में ऑटो नहीं मिलने के कारण वह आटो की तलाश में अस्पताल के बाहर तक पैदल पैदल ही गईं।
जिले में 200 प्रसव प्रतिदिन
वहीं बात अगर जिले भर में होने वाले प्रसवों की करें तो जिला अस्पताल सहित स्वास्थ्य केंद्रों पर हर रोज दो सौ से अधिक प्रसव होते हैं। इन प्रसवों को अस्पताल तक लाने और जिला अस्पताल से घर तक ले जाने के लिए करीब 27 जननी एक्सप्रेस का उपयोग किया जाता है। भुगतान नहीं होने के कारण सभी एम्बुलेंस हड़ताल पर चली गई हैं।
अपनी व्यवस्था स्वयं कर ले
हमारी बहू अमृता चौहान को परसों प्रसव हुआ था। आज उन्हें डिस्चार्ज कर दिया। जब 108 को काल लगाया गया तो उनका कहना था कि एम्बूलेंस तो हड़ताल पर चल रही हैं। ऐसे में हम प्रसूता को कैसे घर ले जाएं। अस्पताल के कर्मचारियों को सूचित कराया तो उनका कहना था कि आप अपनी व्यवस्था कर लें।
बीएस चौहान, प्रसूता के स्वजन
प्राइवेट एंबुलेंस से गए घर वापस
मेरे छोटे भाई की पत्नी को प्रसव हुआ है। 108 एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं हो पाई। ऐसे में अब हमें प्राइवेट एम्बुलेंस किराए पर करके प्रसूता को घर ले जाना पड़ रहा है। चूंकि नरवर जाना है तो कोई और रास्ता भी बचा नहीं है।
देवेन्द्र सिंह, प्रसूता के स्वजन
समस्या का समाधान कर रहे हैं
यह बात सही है कि कुछ परेशानी चल रही है। हमने इस संबंध में जिम्मेदार अधिकारियों से बात की है, वह इस समस्या के समाधान का प्रयास कर रहे है। जल्द ही एम्बुलेंस प्रसूताओं को सेवाएं उपलब्ध करवाएंगी।
डॉ. संजय ऋषीश्वर, सीएमएचओ शिवपुरी