SHIVPURI NEWS - अप्रैल में शादी, नवविवाहिता ने किया सुसाइड, मारपीट कर जहर खिलाने के आरोप

Bhopal Samachar

करैरा। शिवपुरी जिले के करैरा थाना सीमा में आने वाले टोडा गांव में निवास करने वाली एक विवाहिता ने जहर गटक लिया,इस कारण उसने इलाज के दौरान दम तोड दिया। बताया जा रहा है कि नवविवाहिता की 8 माह पूर्व ही शादी हुई थी। नवविवाहिता के मायके वालों और पिता ने शुक्रवार की देर शाम करैरा थाने में पहुंचकर ससुरालियों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए हत्या करने की शिकायत दर्ज कराई है।

8 माह पहले हुई थी शादी

जानकारी के मुताबिक पिछोर के करारखेड़ा गांव की रहने वाली 19 साल की मुस्कान की शादी टोड़ा करैरा के रहने वाले दीपक लोधी से 18 अप्रैल 2024 को हुई थी। मुस्कान अपने पिता राकेश लोधी की इकलौती बेटी थी। इसके चलते पिता ने शादी भी धूमधाम से की थी।

मायके वालों का आरोप है कि शादी के एक दो माह बाद ही दीपक सोने की चैन सहित पैसों की मांग करने लगा था साथ ही मायके वालों से फोन पर बात भी नहीं करने देता था। जब पैसे नहीं मिले तो उसने व उसके परिजनों ने मुस्कान की मारपीट कर हत्या कर दी।

झांसी में कराया गया पोस्टमार्टम

बताया गया है कि मुस्कान की शुक्रवार की सुबह 9 बजे तबीयत बिगड़ी थी। ससुराली उसे पहले करैरा बाद में झांसी के अस्पताल लेकर पहुंचे थे। लेकिन उसे मृत घोषित कर दिया। ससुरालियों का कहना था कि मुस्कान ने कुछ जहरीला पदार्थ का लिया था। वहीं मायके वालों का आरोप हैं कि मुस्कान के गले और शरीर पर चोट के निशान थे। उसकी दहेज की मांग को लेकर हत्या की गई है।

मायके वालों ने इसकी शिकायत करैरा थाने में दर्ज कराई थी। चूंकि मुस्कान के शव का पोस्टमार्टम झांसी में कराया गया। करैरा पुलिस ने मर्ग डायरी और पीएम रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।