शिवपुरी। ग्राम सुरवाया थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई सड़क दुर्घटना के कारण मृत्यु और उसके बाद जिला चिकित्सालय शिवपुरी में मृतक के परिजन एवं पुलिस के बीच हुए विवाद एवं उसके संबंध में मृतक के रिश्तेदार, परिजनों द्वारा घोडा चौराहा पोहरी रोड शिवपुरी पर चक्का जाम किये जाने के संबंध में घटना की मजिस्ट्रियल जांच के लिए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा अनुविभागीय दण्डाधिकारी उमेश चन्द्र कौरव को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इस घटना के संबंध में यदि कोई व्यक्ति मौखिक, लिखित या दस्तावेज इत्यादि प्रस्तुत करना चाहे तो वह एसडीएम के समक्ष न्यायालय में कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर 26 नवंबर तक साक्ष्य प्रस्तुत कर सकता है।