शिवपुरी। शिवपुरी के रहने वाले 32 साल के युवा व्यवसायी की मौत हो गई है। सामाजिक संस्थाओं से जुड़े शुभम गर्ग के निधन से व्यापारी वर्ग व संस्था परिवारों में शोक की लहर दौड़ गई। जानकारी के मुताबिक अग्रवाल समाज शिवपुरी के सक्रिय पदाधिकारी एवं विभिन्न संस्थाओं से जुड़े व्यवसायी शुभम गर्ग मामा का स्वास्थ्य बिगड़ने से बुधवार को निधन हो गया। शुभम गर्ग 32 साल के थे।
विकास किलावनी ने बताया कि अचानक स्वास्थ्य बिगड़ने से शिवपुरी से ग्वालियर रेफर किया था। हालत ज्यादा खराब होने के चलते दिल्ली रेफर कर दिया। बुधवार की शाम दिल्ली लेकर रवाना हुए। लेकिन रास्ते में ही शुभम ने दम तोड़ दिया । ब्लड प्रेशर नीचे आने की वजह से हालत बिगड़ी थी। युवा समाजसेवी शुभम के निधन का समाचार मिलते ही शहर में शोक की लहर छा गई।