शिवपुरी। शिवपुरी जिले के करैरा अनुविभाग के सीहोर थाना सीमा में स्थित एक मंदिर के पुजारी की लाश मंदिर परिसर मे फंदे पर लटका मिला है। सुबह जब ग्रामीण प्रतिदिन की तरह दर्शन करने के लिए मंदिर पहुंचे तो देखा पुजारी जी का शव फंदे पर लटका हुआ है। पुलिस इस मामले में हत्या या आत्महत्या के एंगल से जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक छितरी गाँव के राजेश्वरी माता मंदिर में पुजारी का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला था। शंभू गिरी उम्र 65 साल (राजपूत) बांदा जिले के रहने वाले थे। जो पिछले 15 साल से छितरी गाँव के राजेश्वरी मंदिर में रहकर पूजा पाठ करते थे।
बताया गया हैं कि कुछ समय से उनका भतीजा भी साथ रहने लगा था। लेकिन भतीजा मंगलवार को झांसी गया था। अब सीहोर थाना पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई हैं।