कोलारस। खबर शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र से मिल रही हैं जहां फोरलेन हाईवे पर दो बाइक आपस में टकरा गई। जिससे दोनों बाइकों पर सवार 6 लोग घायल हो गए। घटना गांधी पेट्रोल पंप के सामने हुई हैं। घायलों को इलाज के लिए कोलारस के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार निवासी कोलारस के रहने वाले जाकिर कुरैशी गुरुवार ने बताया कि वह सुबह अपनी पत्नी और तीन साल के बेटे के साथ शिवपुरी जा रहा था तभी तेज रफ्तार में सामने से एक मोटरसाइकिल आई और सीधे आकर टक्कर मार दी। जिससे में पत्नी और बच्चे के यहां चोटे आई हैं। जिसके बाद तुरंत ही घायलों को कोलारस के अस्पताल में भर्ती कराया गया,लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए शिवपुरी जिला अस्पताल में रेफर कर दिया हैं।
मौके पर मौजूद थे यह लोग- रॉन्ग साइड से आ रहे थे बाइक सवार युवक
दूसरी बाइक सवार विजयपुर निवासी अर्जुन पुत्र फूल सिंह लोधी, राहुल ओझा और एक अन्य युवक बैठा हुआ था। घटना में तीनों युवकों को चोट आई है। बताया जा रहा है कि अर्जुन का साला ट्रक ड्राइवर है। जिसका ट्रक खराब हो गया था। उससे मिलने तीनों युवक रॉन्ग साइड से बाइक चलाकर ले जा रहे थे। जिसकी वजह से बाइकों में भिड़ंत हो गई।