पिछोर। मूंगफली के भाव घटाने से नाराज किसानों ने पिछोर मंडी के बाहर चंदेरी रोड पर ट्रैफिक जाम कर दिया। किसानों का आरोप है कि घर आकर उनकी मूंगफली का भाव 4 हजार से 4500 रु. क्विंटल तक लगा। अब मंडी में मूंगफली लेकर आए तो डाक में 3 हजार रु. क्विंटल तक में मूंगफली का भाव लगा रहे हैं।
कृषि उपज मंडी पिछोर में शनिवार को किसान मूंगफली घर पर 4 हजार भाव 3 हजार रु. की बोली बेचने आए। किसानों ने भाव को लेकर मंडी के बाहर ट्रैफिक जाम शुरू कर दिया। किसानों का कहना है कि हमारी मूंगफली का डाक के दौरान व्यापारियों ने 1500 रु. से लेकर 3 हजार रु. क्विंटल तक बोली लगाई।
जबकि यही मूंगफली फसल हमारे घर पर लगभग 4 हजार से 4500 रु. क्विंटल में खरीदी जा रही है। मंडी में व्यापारी भ्रष्टाचार कर रहे हैं। मंडी सचिव और स्टाफ कम भाव को लेकर कुछ नहीं कर रहा। व्यापारी हम किसानों को नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। किसानों ने प्रशासन व मंडी बोर्ड अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है।