शिवपुरी। खबर शिवपुरी जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के ग्राम कुवंरपुर की है जहां आस्था का स्थान भैरव बाबा के मंदिर से चोरों ने एक क्विंटल 45 किलो वजनी 17 पीतल के घंटे रात में चोरी कर लिये। जब सुबह पुजारी आरती करने पहुंचे तब मंदिर से घंटे गायब देखकर चोरी का पता चला। जिसकी शिकायत पुजारी ने सिरसौद थाने पर दर्ज की हैं।
जानकारी के अनुसार सिरसौद थाना क्षेत्र के ग्राम कुवंरपुर के भैरव बाबा मंदिर के पुजारी नरेंद्र गिरी ने बताया कि आज सुबह जब में मंदिर पूजा के लिए आया तो देखा कि मंदिर में लगे 17 पीतल के घंटे गायब थे जिसका वजन लगभग एक क्विंटल 45 किलो था जिसके बाद मैंने गांव के लोगों को घटना के बारे में जानकारी दी जिसके बाद चोरी कि शिकायत सिरसौद थाने में दर्ज की गई।
वहीं गांव के ही रहने वाले गटटू पाल ने बताया कि मंदिर में केवल सुबह व शाम ही पूजा होती है जिसके बाद पुजारी जी मंदिर से घर चले जाते है। जिसके बाद रात में यहां कोई नहीं रहता हैं।