शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के ग्वालियर बायपास क्षेत्र से मिल रही हैं जहां कल रात नगरपालिका के स्वच्छता और राजस्व विभ्ज्ञाग के दल ने ग्वालियर बायपास पर पहुंचकर रोड पर अस्थाई अतिक्रमण और गंदगी फैलाने वाले फल सब्जी चाट व अन्य ठैलों पर चालानी कार्यवाही की हैं नगर पालिका ने 7 दुकानदारों पर कार्यवाही की, जिनसे नगरपालिका ने 30 हजार 200 रूपयों का चालान किया।
नगर पालिका सीएमओ इशांक धाकड़ ने बताया कि शहर में स्वच्छता और पार्किंग व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए गुरुवार की रात हमनें राजस्व व स्वच्छता विभाग के दल को ग्वालियर बायपास क्षेत्र में भेजा वहां चाय, जूस, मिठाई, शराब कि दुकान व अन्य दुकानों के बाहर गंदगी मिली जिसके बाद दूकानदारों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए 30 हजार 200 रु वसूले व हिदायत दी है कि वह साफ सफाई का पूरा ध्यान रखें व दुकानों के आगे सड़क पर अतिक्रमण न करें।