शिवपुरी। खबर शिवपुरी जिले के खनियाधाना की है जहां खनियाधाना में इन दिनों गणेश महोत्सव की धूम गली-गली मोहल्ले मोहल्ले में मची हुई है वही खनियाधाना के मध्य में स्थित हिंद गली के गणेश जी की प्रतिमा स्थापित होने का इतिहास कुछ हटके है।
हिंद गली में स्थापित होने वाली गणेश प्रतिमा को आज करीब 25 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं और यहां के बराबर 25 वर्षों से गणेश प्रतिमा स्थापित होती चली आ रही है व सातों दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे संस्कृत झांकी लगाना भजन संध्या का आयोजन जैसे आदि कार्यक्रम होते चले आ रहे हैं इसी को देखते हुए खनियाधाना के हिंद गली के जयकुमार सोनी भानू सोनी संजीव पुरोहित रामकुमार सोनी नंदकिशोर साहू बालकिशन सोनी संजय सोनी लालाराम साहू इंद्रपाल यादव उमेश लाक्षाकार आदि बुजुर्गों ने 1999 में प्रथम खनियाधाना की गणेश प्रतिमा को हिंद गली में स्थापित किया।
आज इस परंपरा को बराबर एक के बाद एक पीढ़ी संभालती चली आ रही है खनियाधाना में गणेश प्रतिमा की स्थापना गणेश चतुर्थी के दिन की जाती है एवं विसर्जन डोल ग्यारस के दिन किया जाता है वही इस वर्ष हिंद गली के युवाओं रुद्र पुरोहित रोहित सोनी अंकित सोनी उमाकांत सोनी ध्रुव सोनी तेजस यादव आदि हिन्द गली के युवा बागडोर संभाल रहे हैं और एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी करवा रहे हैं वही आज हिन्द गली के राजा का नगर में चल समारोह निकाला जाएगा एवं चल समारोह के उपरांत शाम को धुबया तालाब पर विसर्जन किया जायेगा।
हिंद गली में स्थापित होने वाली गणेश प्रतिमा को आज करीब 25 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं और यहां के बराबर 25 वर्षों से गणेश प्रतिमा स्थापित होती चली आ रही है व सातों दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे संस्कृत झांकी लगाना भजन संध्या का आयोजन जैसे आदि कार्यक्रम होते चले आ रहे हैं इसी को देखते हुए खनियाधाना के हिंद गली के जयकुमार सोनी भानू सोनी संजीव पुरोहित रामकुमार सोनी नंदकिशोर साहू बालकिशन सोनी संजय सोनी लालाराम साहू इंद्रपाल यादव उमेश लाक्षाकार आदि बुजुर्गों ने 1999 में प्रथम खनियाधाना की गणेश प्रतिमा को हिंद गली में स्थापित किया।
आज इस परंपरा को बराबर एक के बाद एक पीढ़ी संभालती चली आ रही है खनियाधाना में गणेश प्रतिमा की स्थापना गणेश चतुर्थी के दिन की जाती है एवं विसर्जन डोल ग्यारस के दिन किया जाता है वही इस वर्ष हिंद गली के युवाओं रुद्र पुरोहित रोहित सोनी अंकित सोनी उमाकांत सोनी ध्रुव सोनी तेजस यादव आदि हिन्द गली के युवा बागडोर संभाल रहे हैं और एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी करवा रहे हैं वही आज हिन्द गली के राजा का नगर में चल समारोह निकाला जाएगा एवं चल समारोह के उपरांत शाम को धुबया तालाब पर विसर्जन किया जायेगा।