SHIVPURI NEWS - कुशवाह फैमिली ने किया अपनी नवविवाहिता बहू को टॉर्चर, मामला दर्ज

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के पोहरी अनुविभाग के बैराड़ थाने में शिवपुरी के नीलगर चौराहे के पास रहने वाली कुशवाह फैमिली पर मारपीट का मामला दर्ज किया है। बैराड थाने मे अपने मायके के लोगों के साथ आकर नवविवाहिता ने बताया कि उसकी सास,ससुर और पति ने घर के काम को लेकर उसके साथ मारपीट की है। बैराड पुलिस ने समस्त परिवार पर मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार जयश्री उम्र 25 साल पत्नी दीपक कुशवाह निवासी मील के पास कालामढ़ बैराड़ ने पुलिस को बताया कि मेरी शादी 1 साल पहले दीपक कुशवाह से हुई थी। मेरा मायका नीलगर चौराहा पुरानी शिवपुरी में है। मेरे पास एक माह का लड़का है। कल 21 अगस्त की दोपहर करीब 1 बजे की बात है। मैं अपने घर पर थी तभी घर के काम को लेकर मेरी सास प्रेमवती कुशवाह, ससुर बृजमोहन कुशवाह व मेरे पति दीपक कुशवाह तीनों मां बहन की गंदी-गंदी गाली-गलौज करने लगे।

मैंने गाली देने से मना किया तो मेरी सास प्रेमवती ने मुझे पकड़कर जमीन पर पटक दिया और फिर ससुर ने एक डंडा से मेरे सिर में मारा जिससे मेरे सिर में मूंदी चोट आई। फिर मेरे पति दीपक ने बेल्ट लेकर मेरी मारपीट की। जिससे मेरी दोनों पैर की जांघों में चोट आई।

बाद में मुझे धमकी देते हुए जान से मारने की बात कहने लगे। जिसके बाद मैंने सारी बात फोन कर मायके वालों की बताई और आज मायके वालों के साथ थाने आकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने नवविवाहिता की शिकायत पर सास, ससुर और पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।