SHIVPURI NEWS - पानी से भरे टब में डूबी 2 साल की मासूम, मौत

Bhopal Samachar

पिछोर। शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के भौंती थाने की खोड चौकी क्षेत्र के चिन्नौदी गांव में 2 साल की मासूम खेलते हुए पैर फिसल गया जिससे वह पानी से भरे टब में डूब गई। जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने मामला जांच में ले लिया है।

जानकारी के मुताबिक चिन्नौदी गांव में 1 साल 11 माह की बच्ची हिमांशी झा पुत्री रंजीत झा 22 अगस्त की शाम 6 बजे घर में खेल रही थी। खेलते समय पानी से भरे टब में गिर गई। डूबने से बच्ची की मौत हो गई। बच्ची जिस समय डूबी, कोई मौजूद नहीं था।

बाद में देखा कि बच्ची टब में पड़ी है। निकाला तो बच्ची की मौत हो चुकी थी। दादा किशोरीलाल ने खोड़ चौकी में मामले की सूचना दी। पुलिस ने मामला जांच में ले लिया है। आज पोस्टमार्टम कराया जाएगा।