SHIVPURI NEWS - चोर अब चलकर ही थाने आएंगे @ कोलारस पुलिस-चोरों के वीडियो वायरल

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले की कोलारस पुलिस लगातार चोरी ट्रेस करने में नाकाम हो रही है,लगातार कोलारस थाना क्षेत्र मे चोरिया रुकने का नाम ले रही है। कोलारस में भाजपा मंडल उपाध्यक्ष की चोरी अभी तक ट्रेस नहीं हुई है,इस चोरी कांड के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ चुके है,लेकिन कोलारस पुलिस अभी तक हाथ खाली है।

जैसा कि विदित है कि लगभग 10 दिन पूर्व कोलारस भाजपा मे मंडल उपाध्यक्ष के घर मंगलवार रात लाखों की चोरी हुई। चोर एक लाख नकदी के साथ गहने लेकर गए हैं।

भाजपा से कोलारस मंडल उपाध्यक्ष संजीव गुप्ता (संजू) ने बताया कि वह घटना वाले दिन की  देर रात शिवपुरी से व्यापारियों से पेमेंट लेकर घर आए थे। परिजन घर के ऊपरी मंजिल पर सो रहे थे। उन्होंने मेन गेट को लॉक किया और ऊपर जाकर सो गए। देर रात चोर घर में घुसे और एक लाख रुपए नकदी सहित पत्नी के सोने-चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए,कुल मिलाकर एक लाख रुपए की चोरी हुई हैं। इस चोरी की फुटेज भी एक सप्ताह पूर्व मिल चुके हैं। इन फुटेज में तीन चोर आते जाते दिख रहे है।