SHIVPURI NEWS - करंट से युवक की मौत, ग्रामीण ने गटका जहर-बच नही सका

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के पारागढ़ गांव में खेत पर मजदूरी करने गए 35 साल के मजदूर को करंट लग गया। परिजन मजदूर को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे, यहां डॉक्टर ने उसकी मौत की पुष्टि कर दी। अस्पताल चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच को आगे बढ़ा दिया है।

कोलारस थाना क्षेत्र के बैरसिया कॉलोनी के रहने वाले बाबू आदिवासी ने बताया कि उसका 35 साल का बेटा मुकेश आदिवासी पारागढ़ गांव में खेत पर मजदूरी करने गया था। आज (शुक्रवार) सुबह वह अन्य मजदूरों के साथ खेत से चारा उखाड़ने का काम कर रहा था। इसी दौरान खेत की मेड़ पर डले तार से उसका हाथ छू गया था उसे घास अधिक होने चलते बिजली का तार दिखाई नहीं दिया था। इससे उसे जोरदार करंट लग गया और वह बेहोश हो गया था। उसे जिला अस्पताल लाया गया था। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जहर खाकर ग्रामीण ने किया सुसाइड

इधर, शिवपुरी जिले के गोवर्धन थाना क्षेत्र के ठेवला गांव में एक 50 वर्षीय ग्रामीण ने जहर खाकर सुसाइड करा लिया। परिजन ग्रामीण को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। लेकिन रास्ते में ही ग्रामीण ने दम तोड़ दिया।

ठेवला गांव के रहने वाले श्रीनिवास आदिवासी ने बताया कि उसके भाई रमेश आदिवासी को उलटी हो रही थी। इसके बाद उसे जिला अस्पताल लाया जा रहा था। लेकिन उसकी मौत हो गई। जिला अस्पताल में डॉक्टर ने उसकी मौत का कारण जहर खाना बताया है। इस मामले में अस्पताल चौकी ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया है।