पोहरी। पोहरी से 2 किमी दूर केदारेश्वर मंदिर पर शिवपुरी शहर के 8 लोग कथा कराने गए और लौटते समय रास्ते में पानी भर गया। नेटवर्क नहीं मिलने पर चिल्ला कर मदद मांगी। एक युवक ने बीएमओ को बताया और फिर एसडीओपी तक बात पहुंची। सभी 8 लोगों का रात 10 बजे रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाल लिया है। जहां लोग फंसे से थे वह मंदिर ऊंचाई पर होने की वजह से सुरक्षित थे
जानकारी के मुताबिक फिजिकल थाने के पास शिवपुरी निवासी अनिल खटीक, कमलागंज निवासी अरविंद खटीक, सोनम नामदेव, संजय खटीक, फतेहपुर निवासी रवि भार्गव, वल्लभ खटीक व अजय शाक्य शनिवार को पागलपुर महाराज के संग कथा कराने पोहरी के केदारेश्वर मंदिर पहुंचे।
पोहरी से 2 किमी दूर दो पहाड़ों के बीच मौजूद मंदिर पर साल के 12 महीने प्राकृतिक झरना बहने से रास्ते में हल्का पानी भरा रहता है। उक्त सभी 8 लोग दोपहर 12 बजे पहुंचे तो रास्ते में मामूली पानी था। कथा कराकर मंदिर पर ही दाल-बाटी बनाकर खाईं। दोपहर करीब 3:30 बजे लौटने लगे तो बारिश के चलते रास्ते में पानी भर गया। पानी उतरने का इंतजार करते करते शाम होने लगी। मोबाइल नेटवर्क समस्या के चलते किसी से संपर्क नहीं कर पा रहे थे।
आखिरकार स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी उधर से निकला और लोगों की आवाज सुन ली। फिर कर्मचारी ने बीएमओ पोहरी को बताया। बात एसडीओपी सुजीत भदौरिया के पास पहुंची। पोहरी तहसीलदार निशा भारद्वाज ने शिवपुरी संपर्क किया। एसडीईआरएफ की टीम नाव आदि लेकर मौके पर पहुंची। रात करीब 10 बजे सभी 8 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।