शिवपुरी। शिवपुरी जिले मे पिछले 24 घंटे में 6 मौतें होने की खबर मिल रही है यह सभी दुर्घटना जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुई है। वर्षा काल का समय है करंट-पानी और जहर से मौत हुई है। अमोला थाना सीमा मे आज सुबह पुलिस आरक्षक की तैयारी कर रहा युवक को वीडियो कोच ने रौंद दिया जिससे उसकी मौत हो गई,वही दूसरों की जान बचाने वाला एंबुलेंस ड्राइवर की एक्सीडेंट में मौत हो गई।
सांप के डसने से शिवकुमार की मौत
कोलारस अनुविभाग के तेंदुआ थाना सीमा में डेहरवारा गाँव में रहने वाले एक 22 वर्षीय शिवकुमार पुत्र मोहनलाल धाकड़ अपने खेत में शुक्रवार की दोपहर टमाटर की फसल तैयार करने के लिए बांस गाड़ने का काम कर रहा था। तभी उसे जहरीले सांप ने काट लिया था।
परिजनों ने पहले गांव में शिवकुमार का उपचार कराया था। तबीयत में सुधार न आने के बाद शिवकुमार को जिला अस्पताल फिर बाद में मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था। लेकिन उपचार के दौरान शिवकुमार ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग का मामला दर्ज कर लिया।
अमोला थाना सीमा में दिलकुमार की मौत
करैरा अनुविभाग के अमोला थाना सीमा में रहने वाले दिल कुमार उम्र 24 साल पुत्र रामरतन लोधी निवासी टोकनपुर सिरसौद आज सुबह अपनी बाइक से सुबह के समय फिजिकल की तैयारी करने के लिए रनिंग करने अमोला के ग्राउंड जा रहा था। युवक की बाइक जैसा ही अमोला क्रमांक 2 के सामने झांसी शिवपुरी फोरलेन हाईवे पर पहुंची थी,तभी गोरखपुर से इंदौर जा रही बस ने युवक की बाइक में टक्कर मार दी।
बताया जा रहा है कि बस झांसी की ओर से शिवपुरी की तरफ जा रही थी। टक्कर इतनी तेज थी बाइक पर बैठा युवक लगभग 70 फुट दूर जाकर गिरा। बाइक बस में फस गई और बस चालक बाइक को लगभग आधा किलोमीटर दूर तक घसीटता हुआ ले गया,बताया जा रहा है कि इस घटना में दिलकुमार की मौके पर ही मौत हो गई।
बदरवास में 30 साल के युवक की संदिग्ध मौत
बदरवास थाना क्षेत्र के ग्राम बसंतपुरा निवासी कल्ला उम्र 30 साल पुत्र सरदार लोधी, हाल निवास जैन कॉलोनी वार्ड-5 बदरवास, को उसकी पत्नी रचना लोधी अलसुबह 4 बजे बदरवास अस्पताल लेकर पहुंची। चूंकि कल्ला को मृत हालत में ही अस्पताल ले जाया गया था, इसलिए डॉक्टर ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक कल्ला की पत्नी अपने पति के शव का पीएम कराने को तैयार नहीं हुई तथा सामान्य मौत बताकर शव को घर ले गई। चूंकि उस समय तक मृतक की केवल पत्नी ही थी, इसलिए पुलिस ने उसकी बात मानकर पीएम न करवाते हुए शव को घर ले जाने दिया।
मृतक कल्ला लोधी का एक भाई म्याना तो दूसरा कोटा में काम करते हैं। कल्ला की मौत की सूचना मिलते ही वे बदरवास के लिए निकल आए। दोपहर 1 बजे जब यह दोनों भाई बसंतपुरा घर पहुंचे तो वहां पर अंतिम संस्कार तैयारी चल रही थी। भाइयों ने शव को वापस लोडिंग में रखवाया तथा पीएम कराए जाने के लिए उसे लेकर की बदरवास थाने पहुंचे।
मृतक के भाई कृपाल लोधी की शिकायत पर पुलिस ने डॉक्टरों के पैनल से पीएम करवाया तथा मर्ग भी दर्ज किया गया। मृतक के भाई व परिजन ने कल्ला की पत्नी पर संदेह व्यक्त करते हुए इस मौत को साजिश बताया
शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के पारागढ़ गांव में खेत पर मजदूरी करने गए 35 साल के मजदूर को करंट लग गया। परिजन मजदूर को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे, यहां डॉक्टर ने उसकी मौत की पुष्टि कर दी। अस्पताल चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच को आगे बढ़ा दिया है।
बिजली के करंट से मुकेश ने तोडा दम
कोलारस थाना क्षेत्र के बैरसिया कॉलोनी के रहने वाले बाबू आदिवासी ने बताया कि उसका 35 साल का बेटा मुकेश आदिवासी पारागढ़ गांव में खेत पर मजदूरी करने गया था। आज (शुक्रवार) सुबह वह अन्य मजदूरों के साथ खेत से चारा उखाड़ने का काम कर रहा था। इसी दौरान खेत की मेड़ पर डले तार से उसका हाथ छू गया था उसे घास अधिक होने चलते बिजली का तार दिखाई नहीं दिया था। इससे उसे जोरदार करंट लग गया और वह बेहोश हो गया था। उसे जिला अस्पताल लाया गया था। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जहर खाकर ग्रामीण ने किया सुसाइड
इधर, शिवपुरी जिले के गोवर्धन थाना क्षेत्र के ठेवला गांव में एक 50 वर्षीय ग्रामीण ने जहर खाकर सुसाइड करा लिया। परिजन ग्रामीण को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। लेकिन रास्ते में ही ग्रामीण ने दम तोड़ दिया।
ठेवला गांव के रहने वाले श्रीनिवास आदिवासी ने बताया कि उसके भाई रमेश आदिवासी को उलटी हो रही थी। इसके बाद उसे जिला अस्पताल लाया जा रहा था। लेकिन उसकी मौत हो गई। जिला अस्पताल में डॉक्टर ने उसकी मौत का कारण जहर खाना बताया है। इस मामले में अस्पताल चौकी ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया है।
दूसरों की जान बचाने वाले एंबुलेंस ड्राइवर की मौत
श्योपुर जिले के कराहल के स्वास्थ्य केंद्र में अटैच 108 जननी एम्बुलेंस का ड्राइवर शिवपुरी एम्बुलेंस को रिपेयरिंग के लिए जा रहा था। इसी दौरान पोहरी-श्योपुर रोड पर रिचाई मोड़ पर ग्वालियर की ओर से आ रही बाला जी बस सर्विस की बस और 108 जननी एम्बुलेंस के बीच आमने-सामने से टकरा गई। दोनों वाहनों की टक्कर के बाद एम्बुलेंस पलट गई। वहीं बस सड़क से नीचे उतर कर पेड़ों में फंस गई। इस घटना में मुरैना जिले के केलारस के रहने वाले एम्बुलेंस ड्राइवर शैलेंद्र धाकड़ (32) की मौत हुई हैं।
बस में सवार सभी सुरक्षित बताई गई हैं। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पोहरी थाना पुलिस ने एम्बुलेंस में फंसे ड्राइवर के शव को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम पहुंचाया साथ बस की सवारियों को अन्य वाहनों से उनके गंतव्य स्थान की ओर रवाना किया। पोहरी पुलिस ने दुर्घटना की पड़ताल शुरू कर दी हैं।